जोधपुर. देशभर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हो रहे धरना प्रदर्शन की कड़ी में जोधपुर में भी शनिवार को कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू किया गया. हालांकि इस धरने को अभी तक पुलिस की अनुमति नहीं मिली है. धरना देने वाले संगठन मानवाधिकार सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निरोधक संगठन ने पुलिस से 21 फरवरी को धरना देने की अनुमति मांगी थी, जिसे पुलिस ने इनकार कर दिया.
शुक्रवार देर रात तक धरने को लेकर गतिरोध बना रहा. इसके बाद शनिवार सुबह संगठन की जिला अध्यक्ष अमीना मानव ने अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक कलेक्ट्रेट के बाहर धरना शुरू कर दिया. खास बात ये है कि बिना अनुमति के शुरू हुए धरने के दौरान पुलिस खड़ी रही. लेकिन, किसी ने बिना अनुमति के इस धरने को रोकने का प्रयास नहीं किया. अमीना बानो ने बताया कि हमें पुलिस ने कहा है, कि जल्द ही परमिशन दे देंगे. परमिशन नहीं दी तो धरने पर भूख हड़ताल भी शुरू कर दूंगी.
पढ़ें: नागौर प्रकरण के बाद अजमेर IG पर गिरी गाज, 3 IPS अधिकारियों के तबादले
बता दें, कि अमीना बानो की ओर से 17 फरवरी को अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया गया था, जिसमें 21 फरवरी को उम्मेद स्टेडियम में धरने की अनुमति मांगी थी. लेकिन, पुलिस ने महाशिवरात्रि और स्टेडियम में मैच होने के चलते इनकार कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने 24 फरवरी को धरना देने के लिए कहा तो संगठन के कार्यकर्ताओं ने इंकार कर दिया और शनिवार को ही धरना देने की जिद पकड़ ली.