ETV Bharat / city

जोधपुर : CAA और NRC के विरोध में बिना अनुमति के ही शुरू हुआ धरना - CAA विरोध

जोधपुर में कलेक्ट्रेट पर शनिवार को CAA और NRC के विरोध में बिना अनुमति के ही धरना शुरू हुआ है. धरना देने वाले संगठन मानवाधिकार सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निरोधक संगठन ने पुलिस से 21 फरवरी को धरना देने की अनुमति मांगी थी, जिसे पुलिस ने इनकार कर दिया.

CAA NRC protest, CAA NRC विरोध
जोधपुर में CAA और NRC के विरोध में धरना
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 5:06 PM IST

जोधपुर. देशभर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हो रहे धरना प्रदर्शन की कड़ी में जोधपुर में भी शनिवार को कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू किया गया. हालांकि इस धरने को अभी तक पुलिस की अनुमति नहीं मिली है. धरना देने वाले संगठन मानवाधिकार सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निरोधक संगठन ने पुलिस से 21 फरवरी को धरना देने की अनुमति मांगी थी, जिसे पुलिस ने इनकार कर दिया.

जोधपुर में CAA और NRC के विरोध में धरना

शुक्रवार देर रात तक धरने को लेकर गतिरोध बना रहा. इसके बाद शनिवार सुबह संगठन की जिला अध्यक्ष अमीना मानव ने अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक कलेक्ट्रेट के बाहर धरना शुरू कर दिया. खास बात ये है कि बिना अनुमति के शुरू हुए धरने के दौरान पुलिस खड़ी रही. लेकिन, किसी ने बिना अनुमति के इस धरने को रोकने का प्रयास नहीं किया. अमीना बानो ने बताया कि हमें पुलिस ने कहा है, कि जल्द ही परमिशन दे देंगे. परमिशन नहीं दी तो धरने पर भूख हड़ताल भी शुरू कर दूंगी.

पढ़ें: नागौर प्रकरण के बाद अजमेर IG पर गिरी गाज, 3 IPS अधिकारियों के तबादले

बता दें, कि अमीना बानो की ओर से 17 फरवरी को अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया गया था, जिसमें 21 फरवरी को उम्मेद स्टेडियम में धरने की अनुमति मांगी थी. लेकिन, पुलिस ने महाशिवरात्रि और स्टेडियम में मैच होने के चलते इनकार कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने 24 फरवरी को धरना देने के लिए कहा तो संगठन के कार्यकर्ताओं ने इंकार कर दिया और शनिवार को ही धरना देने की जिद पकड़ ली.

जोधपुर. देशभर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हो रहे धरना प्रदर्शन की कड़ी में जोधपुर में भी शनिवार को कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू किया गया. हालांकि इस धरने को अभी तक पुलिस की अनुमति नहीं मिली है. धरना देने वाले संगठन मानवाधिकार सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निरोधक संगठन ने पुलिस से 21 फरवरी को धरना देने की अनुमति मांगी थी, जिसे पुलिस ने इनकार कर दिया.

जोधपुर में CAA और NRC के विरोध में धरना

शुक्रवार देर रात तक धरने को लेकर गतिरोध बना रहा. इसके बाद शनिवार सुबह संगठन की जिला अध्यक्ष अमीना मानव ने अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक कलेक्ट्रेट के बाहर धरना शुरू कर दिया. खास बात ये है कि बिना अनुमति के शुरू हुए धरने के दौरान पुलिस खड़ी रही. लेकिन, किसी ने बिना अनुमति के इस धरने को रोकने का प्रयास नहीं किया. अमीना बानो ने बताया कि हमें पुलिस ने कहा है, कि जल्द ही परमिशन दे देंगे. परमिशन नहीं दी तो धरने पर भूख हड़ताल भी शुरू कर दूंगी.

पढ़ें: नागौर प्रकरण के बाद अजमेर IG पर गिरी गाज, 3 IPS अधिकारियों के तबादले

बता दें, कि अमीना बानो की ओर से 17 फरवरी को अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया गया था, जिसमें 21 फरवरी को उम्मेद स्टेडियम में धरने की अनुमति मांगी थी. लेकिन, पुलिस ने महाशिवरात्रि और स्टेडियम में मैच होने के चलते इनकार कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने 24 फरवरी को धरना देने के लिए कहा तो संगठन के कार्यकर्ताओं ने इंकार कर दिया और शनिवार को ही धरना देने की जिद पकड़ ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.