जोधपुर. सोपान सेवा संस्थान की तरफ से कोरोना महामारी के दौरान पुलिस चौकी पर जो फ्रंटलाइन वर्कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस भीषण गर्मी को देखते हुए उनके लिए संस्था की तरफ से आज ठंडी छाछ की व्यवस्था की गई. यह व्यवस्था आगामी कई दिनों तक जारी रहेगी जिसके तहत शिकंजी, कैरी, पानी, मिल्क रोज, इमली पानी आदि जैसे पेय पदार्थों का वितरण होगा.
सोपान सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजय गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने इस मौके पर आज का वितरण किया और कहा कि स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आकर पुलिस के जवानों का और कोरोना वॉरियर्स की सेहत का ध्यान रखेंगे तो हम सभी मिलकर कोरोना पर जल्द ही विजय प्राप्त कर लेंगे. पुलिस उप अधीक्षक देरावर सिंह भी इस मौके पर उपस्थित थे. उन्होंने भी इस कार्य की सराहना की.
पढ़ें: COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भोजन पैकेट बांटे
भीलवाड़ा. कोरोना महामारी के समय कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहे इसी कड़ी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अनूठी पहल की है. जिनके द्वारा भीलवाड़ा शहर में जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकट वितरित किये गए. विश्वव्यापी कोरोना महामारी में लोगों के रोजगार छिन जाने से भोजन का संकट आ खड़ा हुआ है. ऐसे में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरण करने की पहल की है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जनाब एम. सादिक खान के निर्देशानुसार आज अल्पसंख्यक मोर्चा भीलवाड़ा ने भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में जरूरतमंद व्यक्तियों व परिवारों को रेलवे स्टेशन और मंदिरों के आसपास भोजन वितरण किया.