जोधपुर. जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन के नो मास्क नो एंट्री और नो मास्क नो सर्विस अभियान से प्रेरित होकर उड़ान फाउंडेशन ने भी यह अभियान शुरू किया है. उड़ान ने लक्ष्य रखा है कि गांधीगिरी से जोधपुर शहर के हर व्यक्ति तक मास्क पहुंचाने और उसे पहनने के लिए प्रेरित करेंगे. इस अभियान की शुरुआत मंगलवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने पोस्टर विमोचन करते हुए की. फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाड़िया ने बताया कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हर व्यापारिक संगठन तक पहुंच बनाई जाएगी और हाथ जोड़कर गांधीगिरी करके लोगों से मास्क पहनने की अपील की जाएगी.
जिला कलेक्टर के साथ इस अभियान के बारे में चर्चा करते हुए धनाड़िया ने आगामी दिनों की फाउंडेशन की प्लानिंग भी शेयर की. साथ ही जिला प्रशासन को सैकड़ों की संख्या में मास्क भी उपलब्ध करवाए गए. इस अवसर पर उड़ान के राजेन्द्र कुमावत और दुष्यंत व्यास भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि मास्क की उपयोगिता पहले ही विशेषज्ञ चिकित्सक बता चुके हैं. उड़ान फाउंडेशन इस अभियान के तहत व्यापारिक संगठनों के साथ मिलकर हर दुकान के द्वार तक जाएगा. स्टीकर के साथ मास्क पहनने की अपील करेगा. जिन लोगों के पास मौके पर मास्क उपलब्ध नहीं होंगे उन्हें मास्क भी वितरित किए जाएंगे, हाथ जोड़कर उन्हें हमेशा मास्क पहनने का निवेदन भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सरकार का प्रार्थना पत्र खारिज, 31 अक्टूबर तक ही कराने होंगे निगम चुनाव
जोधपुर जिला प्रशासन ने हाल ही में अभियान शुरू कर लोगों को जागरूक करने के प्रयास शुरू किए हैं. जिसके तहत नगर निगम लगातार ऐसे आयोजन कर रहा है, जिससे लोग मास्क पहनने के लिए प्रेरित हों. इसके साथ ही प्रशासन के साथ-साथ निजी संस्थाएं भी लगातार इस काम में आगे आ रही हैं.