जोधपुर. जोधपुर सेंट्रल जेल जिसे देश की दूसरी सबसे सुरक्षित जेलों में से माना जाता है, वहां लगभग 1300 से अधिक कैदी बंद है. रविवार रात को सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बुजुर्ग कैदी अरुण कुमार की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
बता दें कि मृतक कैदी पिछले कई सालों से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद था और वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. कैदी की मंडोर खुली जेल में काम करते वक्त तबीयत खराब हो गई. जिसे जोधपुर के कमला नगर चेस्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये पढ़ेंः जोधपुर में निजी अस्पताल की नर्स के Corona Positive, आनन-फानन में मरीजों को किया डिस्चार्ज
जोधपुर सेंट्रल जेल के प्रशिक्षु जेलर स्वरूप सिंह ने बताया कि मृतक कैदी अरुण कुमार जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. फिलहाल वह मंडोर खुली जेल में था और वहां पर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था. जिसे जोधपुर के कमला नगर चेस्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.यहां रविवार को उसकी मौत हो गई.
मौत के बाद जेल प्रशासन ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. साथ ही इस पूरे मामले की जांच जोधपुर मोबाइल मजिस्ट्रेट डॉ. अजय विश्नोई को सौंपी गई. सोमवार को मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया.