ETV Bharat / city

प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ ने कार्यभार ग्रहण करते ही जनाना विंग के कोविड-19 वार्ड का किया दौरा, दिए निर्देश - Latest hindi news of rajasthan

डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज का कार्यभार ग्रहण करते ही प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ ने माथुर अस्पताल स्थित जनाना विंग के कोविड-19 वार्ड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई सारी रणनीति बनाई.

Principal Dr. SS Rathore visited covid-19 ward, प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ का कोविड वार्ड दौरा
प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ का कोविड वार्ड दौरा
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 12:17 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 12:33 PM IST

जोधपुर. डॉक्टर एसएन मेडिकल के प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ ने सोमवार सुबह मथुरा दास माथुर अस्पताल स्थित जनाना विंग के कोविड-19 वार्ड का दौरा किया. यह पहला मौका था, जब मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने फोन कर मरीजों के बीच जाकर उनसे बातचीत की और व्यवस्थाएं देखी.

प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ का कोविड वार्ड दौरा

उन्होंने बताया कि सुधार की बहुत कुछ गुंजाइश है, जिसको लेकर वे तैयारी कर रहे हैं. प्रशासन के साथ डॉक्टर के साथ उचित समन्वय बनाकर दस्तों को सुधारा जाएगा और मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में मथुरा दास माथुर अस्पताल में 421 मरीजों के भर्ती होने की क्षमता है.

पढ़ें- भिवाड़ी की ऑक्सीजन इकाईयों की मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारी, 5 टैंकर राजस्थान को करने होंगे सप्लाई

सोमवार सुबह तक यहां 293 मरीज उपचाररत है. जनाना पिन के कई भागों में अतरिक्त पलंग लगाया जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में जिन मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता है, उन्हें दिया जा रहा है. डॉक्टर राठौड़ ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज से जुड़े सेटेलाइट में जिला अस्पतालों की भी समीक्षा की जाएगी और वहां उपचार को लेकर एक पूरी रणनीति तैयार की जाएगी.

जोधपुर. डॉक्टर एसएन मेडिकल के प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ ने सोमवार सुबह मथुरा दास माथुर अस्पताल स्थित जनाना विंग के कोविड-19 वार्ड का दौरा किया. यह पहला मौका था, जब मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने फोन कर मरीजों के बीच जाकर उनसे बातचीत की और व्यवस्थाएं देखी.

प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ का कोविड वार्ड दौरा

उन्होंने बताया कि सुधार की बहुत कुछ गुंजाइश है, जिसको लेकर वे तैयारी कर रहे हैं. प्रशासन के साथ डॉक्टर के साथ उचित समन्वय बनाकर दस्तों को सुधारा जाएगा और मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में मथुरा दास माथुर अस्पताल में 421 मरीजों के भर्ती होने की क्षमता है.

पढ़ें- भिवाड़ी की ऑक्सीजन इकाईयों की मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारी, 5 टैंकर राजस्थान को करने होंगे सप्लाई

सोमवार सुबह तक यहां 293 मरीज उपचाररत है. जनाना पिन के कई भागों में अतरिक्त पलंग लगाया जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में जिन मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता है, उन्हें दिया जा रहा है. डॉक्टर राठौड़ ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज से जुड़े सेटेलाइट में जिला अस्पतालों की भी समीक्षा की जाएगी और वहां उपचार को लेकर एक पूरी रणनीति तैयार की जाएगी.

Last Updated : Apr 19, 2021, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.