जोधपुर. जिले के महामंदिर थाने में पिछले महीने जैन समाज के मोहताजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष और सचिव के विरुद्ध गबन का मामला दर्ज करवाया गया था. इसके बाद शनिवार को पूर्व सचिव ने वर्तमान अध्यक्ष और सचिव सहित अन्य के खिलाफ मंदिर ट्रस्ट में लाखों रुपए के गबन का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.
पूर्व सचिव राजेश मेहता की ओर से दर्ज करवाए गए इस मामले में अध्यक्ष अजय मेहता, सचिव और कांग्रेस के नेता पवन मेहता व सुरेश मेहता पर 5 लाख की राशि का गबन का आरोप लगाया है. महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि राजेश मेहता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है.
पढ़ें- जोधपुर: कांग्रेस के पूर्व पार्षद पर मोहताजी मंदिर ट्रस्ट में गबन का आरोप
ऐसा माना जा रहा है कि मंदिर ट्रस्ट की लड़ाई अब व्यक्तिगत राजनैतिक लड़ाई का रूप ले रही है, जिसके चलते यह मामला सामाजिक ट्रस्ट से ज्यादा राजनीतिक रूप से चर्चा में बन गया है. ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष अजय मेहता और सचिव पवन मेहता की ओर से 19 जनवरी को ही पूर्व पार्षद एवं ट्रस्ट के पूर्व सचिव राजेश मेहता पर लाखों रुपए के गबन का आरोप लगाया गया था.
बता दें कि हाल ही में सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी को बड़ी राहत दी थी. सरकार के इस आदेश के विरुद्ध राजेश मेहता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. सूत्रों के अनुसार राजेश मेहता ने साफतौर से याचिका वापस लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद उन्हें घेरने के लिए सामाजिक व्यवस्था में रणनीति बनाते हुए यह मामला दर्ज करवाया गया है. इसका पलटवार करते हुए अब राजेश मेहता ने पवन मेहता को शामिल करते हुए मंदिर ट्रस्ट में गबन करने का मामला दर्ज करवाया है.