ETV Bharat / city

Togadia in Jodhpur : लाउडस्पीकर मामले में कोर्ट के निर्णय की पालना करवाएं राज्य सरकारें, मंदिर टूटने पर तोगड़िया ने कही ये बड़ी बात

लाउडस्पीकर विवाद और मंदिर तोड़ने पर मचे घमासान के बीच प्रवीण तोगड़िया ने बड़ा बयान दिया है. गुरुवार को जोधपुर में (Togadia in Jodhpur) मीडिया से बात करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस, दोनों को अपने-अपने राज्यों में तय करना होगा कि ऐसा नहीं हो. देश में कहीं भी मंदिर नहीं टूटने चाहिए. सुनिए और क्या कहा तोगड़िया ने...

Togadia in Jodhpur
प्रवीण तोगड़िया
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 5:06 PM IST

जोधपुर. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया चार दिवसीय (International Hindu Parishad National President Rajasthan Visit) राजस्थान प्रवास पर गुरुवार को जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका संगठन करोड़ों हिंदुओं के लिए हेल्पलाइन शुरू कर रहा है. जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को भोजन, स्वास्थ्य व मुफ्त न्याय के लिए एडवोकेसी उपलब्ध करवाए जाएंगे. कोई भी हिंदू इनसे वंचित नहीं रहे, इसको लेकर काम कर रहे हैं.

अजान के लाउडस्पीकर विवाद पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सुप्रिम कोर्ट व हाईकोर्ट के निर्णय का (Loudspeaker Controversy in India) इस पर पालन करना चाहिए. मस्जिदों पर जो इस समय लाउडस्पीकर अजान के लिए चल रहे हैं, यह कोर्ट के निर्णय का उल्लंघन है. इसलिए सभी राज्य सरकारों को इसको लेकर न्यायालय के निर्णय का पालना करवाना चाहिए, तो किसी को दबाव या आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

क्या कहा प्रवीण तोगड़िया ने...

पढ़ें : गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा सर्व समाज, कहा- राजस्थान में सरकार व सरकारी विभाग जारी कर रहे 'फतवा'

अलवर में मंदिर टूटने पर उन्होंने कहा कि (Pravin Togadia Big Statement on Temple Demolition) मंदिर कहीं पर भी नहीं टूटना चाहिए. क्योंकि मंदिर सामाजिक, धार्मिक व आस्था का केंद्र है. जहां भगवान विराजमान हों, जहां हमारी श्रद्धा हो, लेकिन इसके बावजूद मंदिर टूट रहे हैं. अलवर की घटना भी उनमें से एक है. मेरा भाजपा व कांग्रेस से निवेदन है कि दोनों दलों के लोग (Temple Demolition in Alwar) एक जगह पर बैठे दोनों की सरकार जहां पर है, वहां मंदिर नहीं टूटने चाहिए. क्योंकि जहां भाजपा की सरकार रही वहां पर भी मंदिर पहले टूटे हैं. इसका मैंने विरोध किया है. इसलिए, कहीं पर भी मंदिर नहीं टूटे, यह सबको मिलकर सुनिश्चित करना चाहिए.

पढ़ें : भागवत के 'अखंड' भारत वाले बयान पर तोगड़िया का तंज, 'POK में कब लगाएंगे शाखा'

जोधपुर. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया चार दिवसीय (International Hindu Parishad National President Rajasthan Visit) राजस्थान प्रवास पर गुरुवार को जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका संगठन करोड़ों हिंदुओं के लिए हेल्पलाइन शुरू कर रहा है. जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को भोजन, स्वास्थ्य व मुफ्त न्याय के लिए एडवोकेसी उपलब्ध करवाए जाएंगे. कोई भी हिंदू इनसे वंचित नहीं रहे, इसको लेकर काम कर रहे हैं.

अजान के लाउडस्पीकर विवाद पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सुप्रिम कोर्ट व हाईकोर्ट के निर्णय का (Loudspeaker Controversy in India) इस पर पालन करना चाहिए. मस्जिदों पर जो इस समय लाउडस्पीकर अजान के लिए चल रहे हैं, यह कोर्ट के निर्णय का उल्लंघन है. इसलिए सभी राज्य सरकारों को इसको लेकर न्यायालय के निर्णय का पालना करवाना चाहिए, तो किसी को दबाव या आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

क्या कहा प्रवीण तोगड़िया ने...

पढ़ें : गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा सर्व समाज, कहा- राजस्थान में सरकार व सरकारी विभाग जारी कर रहे 'फतवा'

अलवर में मंदिर टूटने पर उन्होंने कहा कि (Pravin Togadia Big Statement on Temple Demolition) मंदिर कहीं पर भी नहीं टूटना चाहिए. क्योंकि मंदिर सामाजिक, धार्मिक व आस्था का केंद्र है. जहां भगवान विराजमान हों, जहां हमारी श्रद्धा हो, लेकिन इसके बावजूद मंदिर टूट रहे हैं. अलवर की घटना भी उनमें से एक है. मेरा भाजपा व कांग्रेस से निवेदन है कि दोनों दलों के लोग (Temple Demolition in Alwar) एक जगह पर बैठे दोनों की सरकार जहां पर है, वहां मंदिर नहीं टूटने चाहिए. क्योंकि जहां भाजपा की सरकार रही वहां पर भी मंदिर पहले टूटे हैं. इसका मैंने विरोध किया है. इसलिए, कहीं पर भी मंदिर नहीं टूटे, यह सबको मिलकर सुनिश्चित करना चाहिए.

पढ़ें : भागवत के 'अखंड' भारत वाले बयान पर तोगड़िया का तंज, 'POK में कब लगाएंगे शाखा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.