जोधपुर: मंगलवार भाद्रपद माह की बीज को, मारवाड़ के लोक देवता (Lok Devta Baba Ramdev) कहे जाने वाले बाबा रामदेवजी के प्राकट्य उत्सव के रूप में मनाया जाता है. जोधपुर के मसूरिया स्टेट बाबा रामदेव (Lok Devta Baba Ramdev) के गुरु बालीनाथ जी की समाधि स्थल पर मंगलवार सुबह मंदिर प्रशासन ने मंगल आरती का आयोजन किया. यहां हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा रामदेव जी (Ramdevji Pir Of Marwar) के गुरु की पूजा अर्चना की गई.
वैश्विक महामारी और बाबा रामदेव मेले पर रोक होने के चलते मंदिर प्रशासन के सदस्यों के अलावा किसी भी श्रद्धालुओं को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया. साथ ही कोविड नियमों की पालना के तहत मंदिर में मंगल आरती (Online Darshan Of Baba Ramdev Ji Of Marwar) का आयोजन किया गया.
कोरोना की संभावित तीसरी लहर सहित राजस्थान सरकार के नियमों को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने 8 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित होने वाले मेले पर रोक लगा दी. जिसके चलते यहां किसी भी श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी वापस अपने-अपने गंतव्य स्थल पर भेजा जा रहा है. श्रद्धालुओं की भावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सुबह की मंगल आरती को वेबसाइट पर लाइव (Online Darshan Of Baba Ramdev Ji Of Marwar) प्रसारित किया.
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए इस वर्ष भी मिले पर रोक लगाई गई है साथ ही श्रद्धालुओं को भीड़ एकत्रित नहीं करने को लेकर पाबंद भी किया जा रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन अपेक्षित है, सो नियमों के तहत ही ट्रस्ट (Mandir Trust) काम कर रहा है.