जोधपुर. आसाराम की लीगल टीम पर सवाल उठाते हुए कुछ पोस्टर शुक्रवार को जोधपुर शहर में नजर आए. जिनमें बताया गया है कि आसाराम अपनी लीगल टीम की वजह से बाहर नहीं आ पा रहा है. आसाराम की लीगल टीम के लोग नहीं चाहते कि आसाराम बाहर आए. अगर आसाराम बाहर आता है तो उसकी करोड़ों की संपत्ति का हिसाब उन्हें देना पड़ेगा.
हालांकि, कुछ देर बाद आसाराम के पाल आश्रम के संचालकों ने इन पोस्टर्स को हटा दिया. जो पोस्टर लगाए गए थे उसमें आसाराम की लीगल टीम के प्रमुख सदस्य अर्जुन का नाम दिया गया जो आसाराम को बाहर नही आने देना चाहने वालो में शामिल है. हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव बमबम ठाकुर ने बताया कि वह आसाराम का समर्थक है. लंबे समय से वह देख रहा है कि आसाराम को लेकर उसकी लीगल टीम कोर्ट में सही पक्ष नहीं रख रही ह.
पढ़ें : Viral Video Of Hiralal Case : निलंबित आरपीएस और महिला कांस्टेबल का रिमांड बढ़ाया
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में स्वास्थ्य कारणों को लेकर दायर जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान वकील ने यहां तक कह दिया कि अब आसाराम ऐसी गलती दुबारा नहीं करेगा. इसका मतलब वकीलों ने खुद ही आसाराम को गलत मान लिया. इसके अलावा आसाराम के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी फर्जी कागज पेश किए गए, जिसके चलते एक और मुकदमा हो गया. यह सब काम लीगल टीम ही कर रही है, जिसका नुकसान सभी समर्थकों को उठाना पड़ रहा है.