ETV Bharat / city

Jodhpur: अस्पताल में भर्ती कांस्टेबल हत्याकांड के आरोपी को बाहर ले गए पुलिसकर्मी, 5 सस्पेंड...4 गिरफ्तार

मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती आरोपी को अस्पताल से बाहर ले जाने के मामले में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (jodhpur crime news) कर दिया गया है. वहीं 2 कांस्टेबल को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पता लगाया जा रहा है कि आरोपी इस दौरान कहां-कहां गया था?. वहीं इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

jodhpur crime news
आरोपी को अस्पताल से बाहर ले जाने का मामला
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 11:10 AM IST

Updated : Jul 9, 2022, 11:57 PM IST

जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल के वार्ड में भर्ती कांस्टेबल हत्या के आरोपी रामनिवास फांगल (Police took accused outside MDM hospital) को अस्पताल के बाहर ले जाने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें कांस्टेबल सुखबीर, कांस्टेबल श्रवण, अस्पताल पार्किंग का ठेकेदार राधेश्याम और पार्किंग कर्मचारी रामकिशोर शामिल है. साथ ही 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. इसके अलावा रामनिवास को भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी को 7 जुलाई की रात करीब 8 बजे पुलिस निगारानी के साथ रामनिवास को कॉटेज वार्ड से निकाला गया था. वहां से निकाल कर आरोपी को उसके गांव आर्टिया ले जाया गया. लेकिन इस दौरान भर्ती मरीज को इंजेक्शन लगाने के लिए जब नर्स वार्ड में पहुंची, तब मामले का खुलासा हुआ. लगभग 1 घंटे बाद पुलिसकर्मी आरोपी के साथ पहुंचे.

हत्याकांड के आरोपी को अस्पताल के बाहर ले जाने का मामला

पार्किंग के कर्मचारी को कमरे में सुलाया: आरोपी रामनिवास 24 जून से अस्पताल में भर्ती है. उसके गांव के पास का रहने वाले राधेश्याम का पार्किंग का ठेका है. वह अक्सर उससे मिलने कॉटेज आता था. गुरुवार रात को जब रामनिवास बाहर निकला तो राधेश्याम ने रामकिशोर और एक युवक को कमरे में सुला दिया. जब नर्स मरीज को इंजेक्शन देने के लिए कमरे में आई और बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जवाब नहीं मिला. तब नर्स ने अस्पताल प्रशासन और एमडीएम अस्पताल की पुलिस चौकी पर सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आला आधिकारियों को सूचना दी. करीब 1 घंटे बाद आरोपी को पुलिसकर्मी वापस अस्पताल लेकर पहुंचे.

पढ़ें. Jaipur ACB Action: जयपुर एसीबी की टीम ने अलवर में की कार्रवाई, कांस्टेबल को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

5 सस्पेंड, 2 गिरफ्तार: मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर रविदत्त गौड़ के निर्देश पर चलानी गार्ड प्रभारी हेड कांस्टेबल परसादी लाल मीणा, कांस्टेबल श्रवण, सुखबीर, सत्यनारायण और नरेंद्र को निलंबित किया गया. साथ ही उनके खिलाफ शास्त्री नगर थाने में मामला भी दर्ज कर लिया है. थाना अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि कॉटेज वार्ड की नर्स ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया कि सेंट्रल जेल के बंदी रामनिवास की रीड़ की हड्डी में दर्द था. वो 24 जून से एमडीएम अस्पताल में भर्ती है. 7 जुलाई की रात को जब वो उसे दर्द का इंजेक्शन देने गई तो रामनिवास वहां नहीं था. उस समय निगरानी में लगे पुलिसकर्मी भी नहीं थे. करीब साढ़े 12 बजे पुलिस उसे लेकर वापस आई.

भोपालगढ़ का रहने वाला है आरोपी: भीलवाड़ा में पिछले साल पुलिस तस्करों का पीछा कर रही थी. इस दौरान तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो कांस्टेबल की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने भोपालगढ़ के अर्टिया निवासी रामनिवास फंगाल को गिरफ्तार किया था. हत्याकांड में वह सह आरोपी था. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि 3 घंटों में आरोपी कहां-कहां गया था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल के वार्ड में भर्ती कांस्टेबल हत्या के आरोपी रामनिवास फांगल (Police took accused outside MDM hospital) को अस्पताल के बाहर ले जाने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें कांस्टेबल सुखबीर, कांस्टेबल श्रवण, अस्पताल पार्किंग का ठेकेदार राधेश्याम और पार्किंग कर्मचारी रामकिशोर शामिल है. साथ ही 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. इसके अलावा रामनिवास को भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी को 7 जुलाई की रात करीब 8 बजे पुलिस निगारानी के साथ रामनिवास को कॉटेज वार्ड से निकाला गया था. वहां से निकाल कर आरोपी को उसके गांव आर्टिया ले जाया गया. लेकिन इस दौरान भर्ती मरीज को इंजेक्शन लगाने के लिए जब नर्स वार्ड में पहुंची, तब मामले का खुलासा हुआ. लगभग 1 घंटे बाद पुलिसकर्मी आरोपी के साथ पहुंचे.

हत्याकांड के आरोपी को अस्पताल के बाहर ले जाने का मामला

पार्किंग के कर्मचारी को कमरे में सुलाया: आरोपी रामनिवास 24 जून से अस्पताल में भर्ती है. उसके गांव के पास का रहने वाले राधेश्याम का पार्किंग का ठेका है. वह अक्सर उससे मिलने कॉटेज आता था. गुरुवार रात को जब रामनिवास बाहर निकला तो राधेश्याम ने रामकिशोर और एक युवक को कमरे में सुला दिया. जब नर्स मरीज को इंजेक्शन देने के लिए कमरे में आई और बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जवाब नहीं मिला. तब नर्स ने अस्पताल प्रशासन और एमडीएम अस्पताल की पुलिस चौकी पर सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आला आधिकारियों को सूचना दी. करीब 1 घंटे बाद आरोपी को पुलिसकर्मी वापस अस्पताल लेकर पहुंचे.

पढ़ें. Jaipur ACB Action: जयपुर एसीबी की टीम ने अलवर में की कार्रवाई, कांस्टेबल को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

5 सस्पेंड, 2 गिरफ्तार: मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर रविदत्त गौड़ के निर्देश पर चलानी गार्ड प्रभारी हेड कांस्टेबल परसादी लाल मीणा, कांस्टेबल श्रवण, सुखबीर, सत्यनारायण और नरेंद्र को निलंबित किया गया. साथ ही उनके खिलाफ शास्त्री नगर थाने में मामला भी दर्ज कर लिया है. थाना अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि कॉटेज वार्ड की नर्स ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया कि सेंट्रल जेल के बंदी रामनिवास की रीड़ की हड्डी में दर्द था. वो 24 जून से एमडीएम अस्पताल में भर्ती है. 7 जुलाई की रात को जब वो उसे दर्द का इंजेक्शन देने गई तो रामनिवास वहां नहीं था. उस समय निगरानी में लगे पुलिसकर्मी भी नहीं थे. करीब साढ़े 12 बजे पुलिस उसे लेकर वापस आई.

भोपालगढ़ का रहने वाला है आरोपी: भीलवाड़ा में पिछले साल पुलिस तस्करों का पीछा कर रही थी. इस दौरान तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो कांस्टेबल की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने भोपालगढ़ के अर्टिया निवासी रामनिवास फंगाल को गिरफ्तार किया था. हत्याकांड में वह सह आरोपी था. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि 3 घंटों में आरोपी कहां-कहां गया था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 9, 2022, 11:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.