जोधपुर. शहर के प्रतापनगर पुलिस ने आखलिया स्थित एक बाइक शोरूम से दो गाड़ी और नगदी चुराने के मामले का आज खुलासा करते हुए शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. उससे एक स्पोर्टस बाइक भी जब्त की गई है. वारदात में शामिल उसके अन्य साथी की तलाश की जा रही है. एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा ने बताया कि राजा मोटर्स के अर्पित धूत ने रिपोर्ट दी थी.
11-12 फरवरी की रात को दो नकबजनों ने शोरूम में घुस कर वहां से दो पल्सर बाइक और नगदी चोरी कर ले गए थे. चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरें में भी आ गई थी. घटना की गंभीरत को देखते हुए डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव की तरफ से टीम का गठन करवाया गया.
यह भी पढ़े: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 10 लाख का सोना
इस पर एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी अमित सिहाग, एसआई हरीसिंह, कांस्टेबल महेंद्र चौधरी, बलवीर और मोतीलाल की टीम ने परिश्रम के बाद आज शातिर नकबजन सोजती गेट भील बस्ती निवासी अर्जुन को गिरफ्तार किया. आरोपी से एक बाइक जब्त की है. उसके एक अन्य साथी रोहित की तलाश की जा रही है. पकड़ा गया आरोपी अर्जुन भील आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ पहले से ही नकबजनी के छह प्रकरण दर्ज हो रखे है. खांडाफलसा, सदर बाजार, सरदारपुरा और देवनगर थाने में भी केस दर्ज है. इससे पहले आरोपी ने टीवीएस शोरूम से गाड़ी चोरी की थी.