ETV Bharat / city

Jalori Gate Violence: पुलिस ने कर्फ्यू, नेटबंदी और 'अपनी खामियों' को लेकर कही बड़ी बात! - Police talks about its action In Jalori Gate Incident

जालोरी गेट में हुए उपद्रव (Jalori Gate Violence) को लेकर मंगलवार देर रात प्रशासनिक अमले ने अपनी बात रखी. जिला कलेक्टर, ए़डीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमारिया और जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने संयुक्त कान्फ्रेंस कर केस से जुड़े तथ्यों को सामने रखा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल नेटबंदी और कर्फ्यू की स्थिति बरकरार रहेगी.

Jalori Gate Violence
'अपनी खामियों' को लेकर कही बड़ी बात!
author img

By

Published : May 4, 2022, 7:48 AM IST

Updated : May 4, 2022, 9:04 AM IST

जोधपुर. जोधपुर शहर में ईद पर हुए उपद्रव पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को लेकर मंगलवार देर रात जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, प्रदेश के एडीजी लॉ एंड आर्डर हवा सिंह घुमरिया और जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि फिलहाल कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में शांति है कहीं पर भी सांप्रदायिक घटना कर्फ्यू लगाने के बाद नहीं हुई है. मीडिया ने सवाल किया कि क्या पुलिस की ओर से Lapses (खामियां) रहे (Police on Lapses In Deputing Forces In Jalori)? तो घुमारिया ने कहा कि ये जांच का विषय है अगर कुछ रहा तो उसकी पड़ताल करेंगे. इसके साथ ही कमिश्नर गोगोई ने माना कि भीड़ के अनुरूप पुलिस बल तैनात नहीं था. भरोसा दिलाया कि जिसने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है उसे बख्शा नहीं जाएगा.

बोर्ड परीक्षा में व्यवधान नहीं: जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कर्फ्यू के इलाकों में (Curfew Imposed In Jodhpur) आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. बोर्ड की परीक्षाएं निश्चित समय पर की जाएगी छात्रों के प्रवेश पत्र के आधार पर अपनी परीक्षा दे सकेंगे. जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब तक कुल 11 एफ आई आर दर्ज हो चुकी है इसमें 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हवासिंह घुमरिया ने बताया कि आरोपियों को डिटेन और पहचान करने का काम लगातार जारी है सीसीटीवी के आधार पर पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी आरोपी बचेगा नहीं जिसने भी गलती की है उसे पकड़ा जाएगा.

पुलिस ने 'अपनी खामियों' को लेकर कही बड़ी बात!

पढ़ें- जोधपुर घटना में पुलिस प्रशासन की कोई विफलता नहीं, दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : गृह राज्यमंत्री

फोर्स थी तैनात लेकिन!: मीडिया की तरफ से सवाल किया गया कि क्या इंटेलिजेंस इनपुट के हिसाब से पुलिस Presence था? इस प्रश्न पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने माना कि उपस्थिति तो थी लेकिन भीड़ के अनुपात में हमारा जाब्ता कम था. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह की घटना हुई हम उसे मैनेज करने में सफल रहे. जबकि हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि शत-प्रतिशत सफल होते तो हम यहां बैठे नहीं होते. प्रेस के माध्यम से घुमरिया ने अपील की कि लोग अफवाहों पर न ध्यान (Tension On Eid In Jodhpur) दें. जोर देकर कहा कि इस मामले में जिसने भी गलती की है वो नहीं बचेगा.

पढ़ें- जोधपुर में उपद्रव की घटना पर गहलोत सरकार ने गठित की कमेटी, गृह राज्य मंत्री, प्रभारी मंत्री समेत उच्चाधिकारी हेलीकॉप्टर से रवाना

सूरसागर का मामला आपसी रंजिश का: मंगलवार देर शाम को कर्फ्यू ग्रस्त सूरसागर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के चाकूबाजी में घायल होने की बात सामने आई. जिसको लेकर पुलिस ने स्पष्ट किया कि वो घटना आपसी रंजिश को लेकर थी. जिसमें दो पक्ष लड़ रहे थे जो व्यक्ति बीच में गया था उसके चाकू लगा उसका उपचार चल रहा है उसका सांप्रदायिक घटना से लेकर कोई जुड़ा नहीं है. फिर भी हम सभी तरह के एंगल से जांच कर रहे हैं.

जोधपुर. जोधपुर शहर में ईद पर हुए उपद्रव पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को लेकर मंगलवार देर रात जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, प्रदेश के एडीजी लॉ एंड आर्डर हवा सिंह घुमरिया और जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि फिलहाल कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में शांति है कहीं पर भी सांप्रदायिक घटना कर्फ्यू लगाने के बाद नहीं हुई है. मीडिया ने सवाल किया कि क्या पुलिस की ओर से Lapses (खामियां) रहे (Police on Lapses In Deputing Forces In Jalori)? तो घुमारिया ने कहा कि ये जांच का विषय है अगर कुछ रहा तो उसकी पड़ताल करेंगे. इसके साथ ही कमिश्नर गोगोई ने माना कि भीड़ के अनुरूप पुलिस बल तैनात नहीं था. भरोसा दिलाया कि जिसने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है उसे बख्शा नहीं जाएगा.

बोर्ड परीक्षा में व्यवधान नहीं: जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कर्फ्यू के इलाकों में (Curfew Imposed In Jodhpur) आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. बोर्ड की परीक्षाएं निश्चित समय पर की जाएगी छात्रों के प्रवेश पत्र के आधार पर अपनी परीक्षा दे सकेंगे. जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब तक कुल 11 एफ आई आर दर्ज हो चुकी है इसमें 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हवासिंह घुमरिया ने बताया कि आरोपियों को डिटेन और पहचान करने का काम लगातार जारी है सीसीटीवी के आधार पर पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी आरोपी बचेगा नहीं जिसने भी गलती की है उसे पकड़ा जाएगा.

पुलिस ने 'अपनी खामियों' को लेकर कही बड़ी बात!

पढ़ें- जोधपुर घटना में पुलिस प्रशासन की कोई विफलता नहीं, दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : गृह राज्यमंत्री

फोर्स थी तैनात लेकिन!: मीडिया की तरफ से सवाल किया गया कि क्या इंटेलिजेंस इनपुट के हिसाब से पुलिस Presence था? इस प्रश्न पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने माना कि उपस्थिति तो थी लेकिन भीड़ के अनुपात में हमारा जाब्ता कम था. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह की घटना हुई हम उसे मैनेज करने में सफल रहे. जबकि हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि शत-प्रतिशत सफल होते तो हम यहां बैठे नहीं होते. प्रेस के माध्यम से घुमरिया ने अपील की कि लोग अफवाहों पर न ध्यान (Tension On Eid In Jodhpur) दें. जोर देकर कहा कि इस मामले में जिसने भी गलती की है वो नहीं बचेगा.

पढ़ें- जोधपुर में उपद्रव की घटना पर गहलोत सरकार ने गठित की कमेटी, गृह राज्य मंत्री, प्रभारी मंत्री समेत उच्चाधिकारी हेलीकॉप्टर से रवाना

सूरसागर का मामला आपसी रंजिश का: मंगलवार देर शाम को कर्फ्यू ग्रस्त सूरसागर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के चाकूबाजी में घायल होने की बात सामने आई. जिसको लेकर पुलिस ने स्पष्ट किया कि वो घटना आपसी रंजिश को लेकर थी. जिसमें दो पक्ष लड़ रहे थे जो व्यक्ति बीच में गया था उसके चाकू लगा उसका उपचार चल रहा है उसका सांप्रदायिक घटना से लेकर कोई जुड़ा नहीं है. फिर भी हम सभी तरह के एंगल से जांच कर रहे हैं.

Last Updated : May 4, 2022, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.