ETV Bharat / city

जोधपुरः शादी के 8 दिन बाद भागी लुटेरी दुल्हन का नहीं मिला कोई सुराग, बिचौलियों को धरने की तैयारी में पुलिस

जोधपुर में 12 अगस्त को शादी के 8 दिन बाद ससुराल से भागी लुटेरी दुल्हन का पुलिस को अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को शादी के दिन की एक फोटो दी है जिसमें दुल्हन का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है.

जोधपुर की लुटेरी दुल्हन, looteri dulhan of Jodhpur
8 दिन भागी लुटेरी दुल्हन का नहीं मिला कोई सुराग
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Aug 16, 2021, 12:04 PM IST

जोधपुर. जिले में 12 अगस्त की रात को शादी के आठ दिन बाद भागी लुटेरी दुल्हन का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. बनाड पुलिस ने पीड़ित भोमाराम से विवाह के फोटो प्राप्त किए है. खास बात यह है कि इस विवाह की फोटोग्राफी मोबाइल से हुई है जिस वजह से दुल्हन का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है. हालांकि फोटो देखकर साफ पता चल रहा है कि यह शादी जानबूझ कर आनन-फानन में की गई है.

पढ़ेंः जोधपुर में शादी के 8 दिन बाद ही भागी लुटेरी दुल्हन, सोने-चांदी के गहने और नकदी सहित फरार

बिचौलियों ने वर पक्ष से कहा था कि उन्हें इस शादी में 2 लाख 10 हजार रुपए खर्च करने होंगे. रातानाडा गणेश मंदिर में भोमाराम और रेणूका ने पति पत्नी के रूप में धोक लगाई और उसके बाद कोर्ट में ही इकरार नामा किया गया था. इस विवाह को करवाने में बावरला गांव के संत विक्रमदास, बिलाडा के करण जैन, गुलजार, पाली के रहने वाले पदमा शर्मा और पप्पूसिंह शामिल थे. पुलिस इनसे भी संपर्क कर रही है.

लुटेरी दुल्हन के मामले में बिचौलियों को धरने की तैयारी में पुलिस

बनाड थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इससे जुडे़ सभी लोगों से संपर्क करने के प्रयास चल रहे हैं. भोमाराम ने जो मेबाइल नंबर अपनी पत्नी रेणूका और उसके परिजनों के दिए हैं वे सभी स्वीच ऑफ आ रहे हैं.

गौरतलब है कि 4 अगस्त को भोमाराम ने रेणूका से विवाह किया था. 12 अगस्त की रात की रेणूका अलमारी रखे कुछ नकद रुपए और सोने चांदी के जेवरात लेकर गायब हो गई. जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.

मंदिर में पूरा परिवार खुश नजर आया

भोमाराम के जोधपुर के रातानाडा मंदिर में विवाह के दौरान की कुछ फोटो सामने आई है. जिसमें उसके परिवार के सभी सदस्य खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन दुल्हन की साफ फोटो भोमाराम सेानी का परिवार पुलिस को अभी उपलब्ध नहीं करवा पाया है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस विवाह के बिचौलियों से पूछताछ के लिए उनको पकड़ने वाली है.

जोधपुर. जिले में 12 अगस्त की रात को शादी के आठ दिन बाद भागी लुटेरी दुल्हन का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. बनाड पुलिस ने पीड़ित भोमाराम से विवाह के फोटो प्राप्त किए है. खास बात यह है कि इस विवाह की फोटोग्राफी मोबाइल से हुई है जिस वजह से दुल्हन का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है. हालांकि फोटो देखकर साफ पता चल रहा है कि यह शादी जानबूझ कर आनन-फानन में की गई है.

पढ़ेंः जोधपुर में शादी के 8 दिन बाद ही भागी लुटेरी दुल्हन, सोने-चांदी के गहने और नकदी सहित फरार

बिचौलियों ने वर पक्ष से कहा था कि उन्हें इस शादी में 2 लाख 10 हजार रुपए खर्च करने होंगे. रातानाडा गणेश मंदिर में भोमाराम और रेणूका ने पति पत्नी के रूप में धोक लगाई और उसके बाद कोर्ट में ही इकरार नामा किया गया था. इस विवाह को करवाने में बावरला गांव के संत विक्रमदास, बिलाडा के करण जैन, गुलजार, पाली के रहने वाले पदमा शर्मा और पप्पूसिंह शामिल थे. पुलिस इनसे भी संपर्क कर रही है.

लुटेरी दुल्हन के मामले में बिचौलियों को धरने की तैयारी में पुलिस

बनाड थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इससे जुडे़ सभी लोगों से संपर्क करने के प्रयास चल रहे हैं. भोमाराम ने जो मेबाइल नंबर अपनी पत्नी रेणूका और उसके परिजनों के दिए हैं वे सभी स्वीच ऑफ आ रहे हैं.

गौरतलब है कि 4 अगस्त को भोमाराम ने रेणूका से विवाह किया था. 12 अगस्त की रात की रेणूका अलमारी रखे कुछ नकद रुपए और सोने चांदी के जेवरात लेकर गायब हो गई. जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.

मंदिर में पूरा परिवार खुश नजर आया

भोमाराम के जोधपुर के रातानाडा मंदिर में विवाह के दौरान की कुछ फोटो सामने आई है. जिसमें उसके परिवार के सभी सदस्य खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन दुल्हन की साफ फोटो भोमाराम सेानी का परिवार पुलिस को अभी उपलब्ध नहीं करवा पाया है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस विवाह के बिचौलियों से पूछताछ के लिए उनको पकड़ने वाली है.

Last Updated : Aug 16, 2021, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.