जोधपुर. जिले के बनाड़ थाने के नांदड़ी इलाके में पिछले मंगलवार को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में युवक के कटे हुए अंग मिले थे. जिसके बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की पत्नी सीमा, उसकी 2 बहनों और उनके परिचित भीयाराम को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो मृतक की पत्नी सीमा द्वारा वैवाहिक संबंध ना बनाने को लेकर हत्या करने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने 19 अगस्त तक आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि ऐसे संगीन अपराधों के लिए पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा हीनियस क्राइम कंट्रोल यूनिट बनाई गई है. जिसमें संगीन अपराधों को लेकर जांच की जाती है और हीनियस क्राइम कंट्रोल यूनिट का नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर का अधिकारी होता है. उस यूनिट की मदद से पुलिस द्वारा इस घटनाक्रम में सभी साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
पढ़ें: संबंध बनाने का दबाव डालने पर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, कटर से शव के टुकड़े कर फेंकी लाश
डीसीपी का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस साइंटिफिक तरीके से जांच कर सबूत जुटा रही है. फॉरेंसिंक साइंस लैबोटरी की टीम की हेल्प भी केस में ली जा रही है. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से शरीर के अंग को काटने वाला कटर घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल रिमांड अवधि के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और किराए के मकान में जहां मृतक सुशील जाट के अंग काटे गए उस बाथरूम से भी फॉरेंसिक टीम द्वारा सैंपल लिए गए हैं.