जोधपुर. अयोध्या में हुए भूमि पूजन को लेकर पूरा देश खुशियां मना रहा है. वहीं जोधपुर में भी कई संगठनों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई. इसी क्रम में बुधवार शाम को जोधपुर के पावटा चौराहे पर हिंदू युवा वाहिनी संगठन के लोगों द्वारा शैतान सिंह सर्कल पर आतिशबाजी की जा रही थी. इसी दौरान उदय मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने आतिशबाजी करने आए लोगों के खिलाफ महामारी अध्यादेश 2020 के तहत चालान काट दिए.
पुलिस का कहना है कि कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी युवक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना नहीं करते हुए दिखाई दिए. इस पर सभी की वीडियोग्राफी करवाकर उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ेंः चूरूः अयोध्या में राम मंदिर बनने की खुशी में आतिशबाजी, हनुमान चालीसा का किया गया पाठ
वहीं दूसरी तरफ हिंदू वाहिनी संगठन के कार्यकर्ता भूपेंद्र साकड़ा का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर वह लोग आतिशबाजी कर खुशियां जाहिर कर रहे थे. इसी दौरान जोधपुर पुलिस द्वारा भेदभाव की भावना के चलते उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई, जिसकी हिंदू वाहिनी संगठन घोर निंदा करता है. चालान की कार्रवाई के दौरान एकबारगी सभी कार्यकर्ता मौके पर बैठ गए. उस दौरान पुलिस ने समझाइश कर सभी को वहां से हटाया.