जोधपुर. शहर की देव नगर थाना पुलिस ने बाड़मेर की खुली जेल से फरार हुए कैदी शेरखान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शेरखान से पूछताछ कर रही है. जल्द ही फरार कैदी को बाड़मेर पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा. 2010 में जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके में एक युवक अयूब खान की शेरखान ने नृशंस हत्या कर दी थी. जिसके पश्चात आरोपी शेरखान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया 2 माह पहले ही कैदी शेरखान को जोधपुर सेंट्रल जेल से बाड़मेर की खुली जेल में शिफ्ट किया गया था और शिफ्ट होने के अगले दिन ही वह बाड़मेर से फरार हो गया था.
पढ़ें: भीलवाड़ा: पुलिसवालों पर मास्क नहीं पहनने पर युवक के सिर में डंडा मारने का आरोप
बाड़मेर के सदर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार शेरखान की तलाश शुरू की. सोमवार को देव नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि बाड़मेर की खुली जेल से फरार हुआ कैदी शेरखान देव नगर थाना क्षेत्र में रह रहा है. जिस पर थानाधिकारी सोमकरण ने टीम का गठन कर दबिश दी और शेरखान को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने इस संबंध में बाड़मेर की सदर कोतवाली थाना पुलिस को भी सूचना दे दी है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार कि आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है और जल्द ही कैदी शेरखान को बाड़मेर पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा.
चाचा के हत्यारे भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बूंदी में भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी थी. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए देई थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 24 घंटे में मामले का पर्दाफाश कर दिया है और मामले में फरार चल रहे भतीजे हंसराज मीणा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.