जोधपुर. शहर के नागौरी गेट थाना क्षेत्र कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद पुलिस द्वारा संबंधित इलाके में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई थी. शनिवार को नागौरी गेट थाना क्षेत्र में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. नागौरी गेट थाना क्षेत्र में जब मेडिकल टीम डोर टू डोर सर्वे के लिए पहुंची तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने तालियां बजाकर मेडिकल टीम का स्वागत किया. साथ ही मेडिकल स्टाफ टीम ने भी किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की.
वहीं दूसरी तरफ कर्फ्यू में आम जनता घरों से बाहर नहीं निकले इसको लेकर तैनात पुलिसकर्मी भी चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. इसी के चलते मेडिकल डॉक्टरों की टीम द्वारा भी पुलिस प्रशासन के लिए भी तालियां बजाई गई.
पढ़ेंः कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सरकार लगाए रासुका- मुस्लिम परिषद
बता दें कि नागौरी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस और मेडिकल स्टाफ टीम कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 24 घंटे लगातार काम कर रही है. एक तरफ मेडिकल स्टाफ टीम डोर टू डोर स्क्रीनिंग का काम कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस आम जनता घरों में रहे उस के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं.
गौरतलब है कि पुलिस और मेडिकल स्टाफ द्वारा एक-दूसरे के कार्यों को लेकर की गई सराहना और कर्फ्यू इलाके में पुलिस और मेडिकल स्टाफ द्वारा एक दूसरे के लिए तालियां बजाना भी दोनों डिपार्टमेंट के लोगो में कार्य के प्रति आत्मविश्वास पैदा करेगा.