ETV Bharat / city

PM नरेंद्र मोदी सिर्फ चार घंटे सोते हैं जबकि राहुल गांधी हर समय नींद में ही रहते हैं: सांसद पीपी चौधरी - Rajasthan News

पाली सांसद पीपी चौधरी ने शनिवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ चार घंटे सोते हैं, जबकि राहुल गांधी हर समय नींद में ही रहते हैं.

MP PP Choudhary, Narendra Modi
सांसद पीपी चौधरी
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 2:27 PM IST

जोधपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाली सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. वे सिर्फ चार घंटे ही सोते हैं जबकि राहुल गांधी हर समय नींद में ही रहते हैं. शनिवार को पंचायत चुनावों को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौधरी ने आरोप लगाया कि बार-बार जीएसटी कांउसिल में यह बात आ रही है​ कि पेट्रोल-डीजल को इस दायरे में लाया जाए, जबकि यह निर्भर राज्य के टैक्स पर करता है.

पढ़ें- CM गहलोत के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, शाम 5 बजे बाद डिस्चार्ज को लेकर लिया जाएगा फैसला

प्रदेश सरकार यह नहीं चाहती है सिर्फ पीएम मोदी पर आरोप लगाती है. जो आदमी सिर्फ चार घंटे सोता है, रात-दिन काम करता है. सोने का काम राहुल गांधी पूरा कर रहे हैं. चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने दो सालों में राज्य सरकार को पंचायतों के लिए 6 हजार 600 करोड़ का बजट दिया है. लेकिन राज्य सरकार ने यह बजट आगे हस्तांतरित नहीं किया जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र का विकास अवरूद्ध हुआ है.

PM नरेंद्र मोदी सिर्फ चार घंटे सोते हैं

देवनानी ने साधा निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोधपुर भाजपा प्रभारी वासुदेव देवनानी ने कहा कि जोधपुर में मीडिया से पंचायत चुनावों को लेकर बातचीत कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है. कांग्रेस के इशारे पर अधिकारी काम कर रहे हैं और फर्जी मतदान करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस फर्जी मतदाताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. प्रशासन सरकार के दबाव में है.

उन्होंने आरोप लगाया कि ओसियां विधायक ने एक आरपीएस अधिकारी को अपना सरवेंट बताते हुए उनका हुक्म मानने पर विवश किया गया. यह कांग्रेस की मानसिकता दर्शाता है. अगर यह हालात नहीं रूके तो भाजपा आंदोलन करेगी.

जोधपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाली सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. वे सिर्फ चार घंटे ही सोते हैं जबकि राहुल गांधी हर समय नींद में ही रहते हैं. शनिवार को पंचायत चुनावों को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौधरी ने आरोप लगाया कि बार-बार जीएसटी कांउसिल में यह बात आ रही है​ कि पेट्रोल-डीजल को इस दायरे में लाया जाए, जबकि यह निर्भर राज्य के टैक्स पर करता है.

पढ़ें- CM गहलोत के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, शाम 5 बजे बाद डिस्चार्ज को लेकर लिया जाएगा फैसला

प्रदेश सरकार यह नहीं चाहती है सिर्फ पीएम मोदी पर आरोप लगाती है. जो आदमी सिर्फ चार घंटे सोता है, रात-दिन काम करता है. सोने का काम राहुल गांधी पूरा कर रहे हैं. चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने दो सालों में राज्य सरकार को पंचायतों के लिए 6 हजार 600 करोड़ का बजट दिया है. लेकिन राज्य सरकार ने यह बजट आगे हस्तांतरित नहीं किया जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र का विकास अवरूद्ध हुआ है.

PM नरेंद्र मोदी सिर्फ चार घंटे सोते हैं

देवनानी ने साधा निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोधपुर भाजपा प्रभारी वासुदेव देवनानी ने कहा कि जोधपुर में मीडिया से पंचायत चुनावों को लेकर बातचीत कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है. कांग्रेस के इशारे पर अधिकारी काम कर रहे हैं और फर्जी मतदान करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस फर्जी मतदाताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. प्रशासन सरकार के दबाव में है.

उन्होंने आरोप लगाया कि ओसियां विधायक ने एक आरपीएस अधिकारी को अपना सरवेंट बताते हुए उनका हुक्म मानने पर विवश किया गया. यह कांग्रेस की मानसिकता दर्शाता है. अगर यह हालात नहीं रूके तो भाजपा आंदोलन करेगी.

Last Updated : Aug 28, 2021, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.