जोधपुर. एक बार फिर शहर के पावटा जिला अस्पताल के विस्तार की उम्मीदें जगी हैं. बता दें कि वर्तमान में पावटा अस्पताल जिस परिसर में बना हुआ है, वह जगह छोटी पड़ने लगी है. खासतौर से ओपीडी ब्लॉक में कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने में बहुत परेशानी हो रही है. इसके अलावा मरीजों के परिजनों के बैठने की भी जगह नहीं है, इसको लेकर डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जी एल मीणा ने शुक्रवार को पावटा जिला अस्पताल का दौरा किया.
डॉक्टर मीणा ने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए पावटा अस्पताल के विस्तार की आवश्यकता है, इसके लिए नजदीक में जो खाली जगह हैं, वहां पर अस्पताल का विस्तार किया जाएगा. साथ ही आने वाले समय में मरीजों के लिए सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. जिससे लोगों के लिए भी आरामदायक व्यवस्थाएं सुलभ हो सकेंगी.
यह भी पढे़ं : खबर का असर: खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े सरकारी कर्मचारियों से रिकवरी शुरू
डॉक्टर मीणा ने अस्पताल के प्रभारी डॉ. अजीत जाखड़ के साथ अस्पताल का दौरा किया और मौजूदा प्लान को भी देखा. उन्होंने बताया कि 2 प्लान अस्पताल के बने हुए हैं, जिनकी रिपोर्ट उन्होंने डॉक्टर जाखड़ से मांगी है. इन सभी रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद नए सिरे से एक ड्राफ्ट प्लान किया जाएगा. साथ ही सरकार से भूमि उपलब्ध करवाने के लिए लिखा जाएगा. गौरतलब है कि पावटा अस्पताल की क्षमता 100 बेड की है. ऐसे में अस्पताल का विस्तार होने पर यह और बढ़ जाएगी.