जोधपुर. प्रदेश में शनिवार को पेट्रोल पंप डीलर की पूर्णतया संपूर्ण हड़ताल रखी गई है. राजस्थान पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने बंद का यह निर्णय किया है. जिसके तहत शनिवार को जोधपुर शहर सहित जिले में पेट्रोल डीजल बिक्री और खरीद शनिवार को पूर्ण रुप से बंद रही.
बता दें कि राजस्थान सरकार की ओर से वेट दरों में वृद्धि के कारण प्रदेशभर में यह हड़ताल की गई है. हड़ताल के माध्यम से सभी पेट्रोल पंप डीलरशिप राजस्थान सरकार को पेट्रोल और डीजल पर वेट कम करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आगामी 25 अप्रैल से वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
पढ़ें: जोधपुर: राजस्थान उच्च न्यायालय में बंपर अवकाश...10 से 14 अप्रैल तक छुट्टी
शनिवार को रही पेट्रोल पंप की हड़ताल के चलते आम जनता को भी थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. जहां पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए आने वाली गाड़ियों को पंप पर कार्यरत कर्मचारियों ने मना कर दिया. ऐसे में उन्हें निराश लौटना पड़ा. जोधपुर के पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि राजस्थान सरकार की ओर से वेट में वृद्धि के कारण उन्हें पेट्रोल और डीजल महंगी रेट में देना पड़ता है.
ऐसे में राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में बने हुए पेट्रोल पंप संचालकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल और डीजल काफी सस्ता है और हैवी व्हीकल और ट्रांसपोर्ट व्हीकल पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल भरवा कर राजस्थान की सीमा में आते हैं और वे लोग राजस्थान में डीजल नहीं करवाते हैं.
ऐसे में उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. जिसके चलते यह हड़ताल रखी गई है, पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे लोग आने वाले समय में 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.