जोधपुर. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते राजस्थान सरकार ने सभी को मास्क पहनना अनिवार्य किया हुआ है. साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ राजस्थान महामारी अध्यादेश- 2020 के तहत पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है. इसी बीच गुरुवार को जोधपुर के प्रथम पुलिया क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों को एक व्यक्ति का चालान काटना भारी पड़ गया.
बता दें कि जोधपुर शहर के प्रथम पुलिया के समीप देवनगर थाने के पास गुरुवार दोपहर को एक शराब के नशे में धुत व्यक्ति को पुलिसकर्मी ने रोका. उस व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया था, जब उससे पूछा गया कि उसका मास्क कहां है तो उसने हाथापाई शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो वहां खड़े किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में उतार लिया. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि नशे में धुत 40 वर्षीय व्यक्ति मुकेश कुमार पुलिसकर्मियों से मारपीट कर रहा है. इस घटना के बाद देवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.
पढ़ें- बच्चों को पीड़ा से बचाने के लिए अब पंचायत स्तर पर भी होगी मॉनिटरिंग : संगीता बेनीवाल
देव नगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि थाने पर जानकारी मिली कि प्रथम पुलिया के पास एक 40 वर्षीय युवक मुकेश कुमार पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर रहा है, जिस पर थाने की गाड़ी मौके पर भेजकर मुकेश कुमार को हिरासत में लिया गया. अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि मुकेश कुमार मास्क नहीं पहना हुआ था और पुलिसकर्मियों ने जब उसका चालान बनाने को कहा तो मुकेश कुमार आक्रोशित हो गया और उसने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
फिलहाल, पुलिस ने कांस्टेबल की रिपोर्ट के आधार पर मुकेश कुमार को राजकार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक मुकेश कुमार के खिलाफ देवनगर थाने में ही पहले साल 2019 में अपने ही पिता की आंख फोड़ने का मुकदमा दर्ज हो रखा है.