ETV Bharat / city

जोधपुर: शादी में कोरोना 'अटैक', दूल्हा और दुल्हन सहित 20 से ज्यादा लोग पॉजिटिव - शादी विवाह में शामिल होने वाले आये पॉजिटिव

जोधपुर के मदेरणा कॉलोनी स्थित क्षेत्र में कोरोना का विस्फोट हुआ है. जिसमें एक परिवार व इससे जुड़े 20 से ज्यादा लोग पॉजिटिव आए हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग विवाह समारोह में शामिल हुए थे. इतनी तादाद में मरीजों के पॉजिटिव आने पर चिकित्सा विभाग भी चिंता में हैं.

jodhpur news, rajasthan news, hindi news
जोधपुर में कोरोना विस्फोट
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 6:15 PM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. बुधवार बीती रात को स्वास्थ विभाग की ओर से 143 पॉजिटिव रोगियों की सूची जारी की गई. सूची में शहर के मदेरणा कॉलोनी स्थित क्षेत्र में एक परिवार व इससे जुड़े 20 से ज्यादा लोग पॉजिटिव आए हैं. यह सभी लोग विवाह समारोह में शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि शादी 3 जुलाई को हुई थी.

जोधपुर में कोरोना विस्फोट

बताया जा रहा है कि इस विवाह समारोह में दूल्हा और दुल्हन सहित सभी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते गुरुवार सुबह स्वास्थ विभाग ने पूरे मोहल्ले में कोरोना की सैंपलिंग शुरू कर दी. इसके लिए एक स्कूल में सैंपलिंग सेंटर लगाया गया. इस दौरान स्कूल में भारी भीड़ हो गई. जिससे मौके पर पुलिस को बुलाया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार यहां सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. बता दें कि दोपहर तक 200 से ज्यादा लोगों के नमूने लिए गए.

क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि विवाह समारोह में भाग लेने की वजह से कोरोना विस्फोट हुआ है. ऐसे लोगों से अपील है कि इस तरह के समारोह में भाग नहीं ले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. इधर, गुरुवार सुबह डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज में जोधपुर जिले में 40 नए कोरोना रोगियों की सूची जारी की गई है. जिसमें 10 रोगी जिले के बिलाड़ा कस्बे के हैं, शेष जोधपुर शहर के हैं. जोधपुर शहर में सर्वाधिक प्रताप नगर क्षेत्र से 25 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें- चौथे चरण का पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर से पहले करवाएं : कोर्ट

राजस्थान में कोरोना के कुल मामले 22,212

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार सुबह प्रदेश से 149 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 22 हजार 212 हो चुका है. वहीं बीते 12 घंटों में 7 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 489 हो गया है.

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. बुधवार बीती रात को स्वास्थ विभाग की ओर से 143 पॉजिटिव रोगियों की सूची जारी की गई. सूची में शहर के मदेरणा कॉलोनी स्थित क्षेत्र में एक परिवार व इससे जुड़े 20 से ज्यादा लोग पॉजिटिव आए हैं. यह सभी लोग विवाह समारोह में शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि शादी 3 जुलाई को हुई थी.

जोधपुर में कोरोना विस्फोट

बताया जा रहा है कि इस विवाह समारोह में दूल्हा और दुल्हन सहित सभी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते गुरुवार सुबह स्वास्थ विभाग ने पूरे मोहल्ले में कोरोना की सैंपलिंग शुरू कर दी. इसके लिए एक स्कूल में सैंपलिंग सेंटर लगाया गया. इस दौरान स्कूल में भारी भीड़ हो गई. जिससे मौके पर पुलिस को बुलाया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार यहां सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. बता दें कि दोपहर तक 200 से ज्यादा लोगों के नमूने लिए गए.

क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि विवाह समारोह में भाग लेने की वजह से कोरोना विस्फोट हुआ है. ऐसे लोगों से अपील है कि इस तरह के समारोह में भाग नहीं ले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. इधर, गुरुवार सुबह डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज में जोधपुर जिले में 40 नए कोरोना रोगियों की सूची जारी की गई है. जिसमें 10 रोगी जिले के बिलाड़ा कस्बे के हैं, शेष जोधपुर शहर के हैं. जोधपुर शहर में सर्वाधिक प्रताप नगर क्षेत्र से 25 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें- चौथे चरण का पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर से पहले करवाएं : कोर्ट

राजस्थान में कोरोना के कुल मामले 22,212

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार सुबह प्रदेश से 149 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 22 हजार 212 हो चुका है. वहीं बीते 12 घंटों में 7 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 489 हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.