जोधपुर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का जोधपुर में मारवाड़ राजपूत महासभा और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना विरोध कर रही है. राजपूत समाज के लोगों का आरोप है कि पिछले दिनों वल्लभनगर में आयोजित की गई भारतीय जनता पार्टी की बैठक में पूनिया ने महाराणा प्रताप का अपमान किया.
उन्होंने महाराणा प्रताप की मूर्ति को अपने पांव के पास रख दिया और उस पर अभी तक अफसोस व्यक्त नहीं किया, जबकि उसी सभा में मौजूद अन्य नेताओं ने इसको लेकर माफी मांगी. समाज के लोगों ने अब मामले को लेकर ऐलान किया है कि अगर सतीश पूनिया ने जल्द से जल्द माफी नहीं मांगी तो हर जगह पर उनका विरोध होगा और जोधपुर में घुसने नहीं दिया जाएगा.
विरोध कर रहे करणी सेना और राजपूत महासभा के कार्यकर्ताओं ने पावटा चौराहे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया. कंडीशन ऑफ राजपूत महासभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूनिया के विरोध में हर जगह पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे.