जोधपुर. जिले में मंगलवार को भील समाज के लोग जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने अपनी मांग को लेकर जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
भील समाज ने ज्ञापन में भील समाज के लोगों को 6% आरक्षण देने की मांग की है. एकलव्य युवा संस्थान ने भील समाज को अलग से 6% आरक्षण देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
संस्थान के अध्यक्ष अध्यक्ष वीरेंद्र केलवा ने बताया कि राजस्थान में अनुसूचित जनजाति को 12% आरक्षण प्राप्त है कोटा में मुख्य रूप से भील मीणा जाति के लोग ज्यादा आते हैं, लेकिन आजादी के 70 साल से अधिक समय के बाद भी भील समाज का आरक्षण लाभ सुननी है ऐसे में भील समाज को अलग से 6% आरक्षण देना चाहिए.
पढ़ें- मौसम में आया बदलाव, बढ़ गए सर्दी खांसी जुखाम के रोगी, जानिए क्या है कारण और क्या बरतनी है सावधानी
भील समाज के लोगों ने बताया कि आरक्षण के लिए समाज काफी लंबे समय से प्रयास कर रखा है. इसी मांग को लेकर झालावाड़ में भील समाज के चार युवक पिछले 3 दिनों से आमरण अनशन पर भी बैठे हैं. ज्ञापन में भील समाज ने मांग की है कि भील समाज को अलग से 6% आरक्षण दिया जाए और उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में भील समाज पूरे राजस्थान में आंदोलन करेगा.