जोधपुर. पीसीसी चीफ डोटासरा ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. शुक्रवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद केंद्र सरकार की नीति के चलते (Dotasra Alleged Modi Government on Fuel Price) तेल के दाम बढ़ेंगे और लोगों पर महंगाई की मार पड़ेगी. डोटासरा ने कहा कि वोटिंग खत्म होते ही जनता को पता चल जाएगा.
उन्होने कहा कि केंद्र ने आठ साल में ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे कि महंगाई कम हो. जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट में हर वर्ग के लिए घोषणाएं की है. पुरानी पेंशन स्कीम वापस लागू करने का काम (Dotasra Supported Rajasthan Pension Schem) मुख्यमंत्री जी ने किया है. पूरे देश में कर्मचारियों की मांग बनी हुई है. हमारी सरकार ने इसे लागू करने की पहल की है. इसके अलावा किसानों को पहले बिजली पर अनुदान दिया जा रहा है, इसमें बढोतरी की गई है.
घरेलू उपभोक्ताओं को भी 4500 करोड़ की छूट दी जाएगी. कुल 22 हजार करोड रुपए की छूट बिजली में देने वाला राज्य राजस्थान है. आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम (Vaibhav Gehlot on Pension Scheme) लागू करने से कर्मचारी खुश है. इसके अलावा हर परिवार के लिए सरकार ने बजट में प्रावधान कर इसे कल्याणकारी बनााय है. इससे पहले जोधपुर पहुंचने पर डोटासरा के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे.
पढ़ें : Special : गहलोत सरकार ने बदला 'अटल फॉर्मूला'...जानिए क्या है ओल्ड और न्यू पेंशन में अंतर
वैभव गहलोत ने आज उनकी अगुवाई की. इस मौके पर प्रदेश सचिव श्रवण पटेल, पूर्व प्रदेश सचिव अनिल टाटिया, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर डोटासरा का स्वागत किया. डोटासरा शनिवार सुबह बाड़मेर जिले में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने जाएंगे.