जोधपुर. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान जिले के सभी महाविद्यालय 22 मार्च से बंद है, लेकिन महिला पीजी महाविद्यालय में 1अप्रैल से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई थी. इसी ऑनलाइन क्लास में शुक्रवार को राजनीतिक विभाग की फाइनल ईयर की छात्राओं और अध्यापकों ने पंचायती राज दिवस के मौके पर छात्राओं ने पंचायती राज व्यवस्था पर अपने विचारों को प्रकट किया.
वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ.मनोरमा उपाध्याय ने कहा कि यह एक बेहतरीन प्रयास है हम हर साल इस दिन को पंचायती राज दिवस के रूप में मनाते हैं, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते महाविद्यालय के बंद होने के कारण हमने इसे ऑनलाइन मनाया है. साथ ही कॉलेज के सचिव प्रोफेसर एसपी व्यास में छात्राओं को इस प्रयास के लिए बधाई दी.
इस दौरान कॉलेज के अध्यक्ष प्रोफेसर पीएम जोशी ने कहा कि हमें अपने बच्चों को गांव की संस्कृति और गांव के बारे में जानकारी देने की आवश्यकता है, ताकि बच्चे गांव प्रशासन के साथ जुड़ सकें. वहीं छात्रा मंजू कच्छावा ने पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं की क्या भूमिका है इस पर प्रकाश डाला.