जोधपुर. जिले के भोपालगढ़ उपखंड के एसडीएम ने एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की मौजूदगी में उनकी तारीफ करने एवं मौजूदा सांसद की अनुपस्थिति को लेकर दिए गए बयान ने तूल पकड़ लिया है. शनिवार को जोधपुर में जिला अधिकारियों की बैठक में पाली के सांसद पीपी चौधरी ने इसको लेकर जमकर लताड़ लगाई.
भोपालगढ एसडीएम हवाईसिंह को खड़ाकर सांसद ने कहा (Pali MP angry on Bhopalgarh SDM) कि अगर इतना राजनीति और उनके तलवे चाटने का शौक है तो पार्टी ज्वाइन कर लो, नौकरी छोड़ दो. एसडीएम सॉरी सर, सॉरी करते रहे. लेकिन सांसद चौधरी ने एक नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि यह आचरण किसी भी सिविल सर्वेेंट की कार्यशैली के खिलाफ है. बैठक में मौजूद कलेक्टर से कहा कि इनके खिलाफ कार्रवाई करें, निलंबित करें. इस पर अधिकारी ने उन्हें बताया कि हमने एक जांच कमेटी बनाई है. निलंबन का फैसला डीओपी करेगा.
इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व सासंद पीपी चौधरी ने कहा कि आप निलंबन की अनुशंषा भेजिए. गौरतलब कि हाल ही हुए प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग के भोपालगढ़ दौरे के दौरान एसडीएम ने कहा था कि पूर्व सांसद एवं विधायक ही सक्रिय रहते हैं. वर्तमान सांसद अपने क्षेत्र को लेकर सक्रिय नहीं हैं. जिसका वीडियो वायरल हो गया था. इस वीडियो को लेकर ही आज बैठक में केंद्रीय मंत्री शेखावत व पाली सांसद पीपी चौधरी ने एसडीएम को जमकर फटकार लगाई.