ETV Bharat / city

सावधान! मोबाइल बेचने के लिए OLX पर डाला, खरीदार ने पेमेंट के लिए QR कोड भेजा, ​क्लिक करते ही खाते से उड़े 48 हजार रुपये - ओएलएक्स पर फोन बेचना पड़ा महंगा

शहर में एक बार फिर क्यू आर कोड भेजकर ऑनलाइन ठगी की गई है. मामला इस बार ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने से जुड़ा हुआ है. देव नगर थाने में वैभव मेहता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपना मोबाइल ओएलएक्स पर बेचने के लिए डाला था, जिस पर सामने से खरीदार ने रुचि दिखाते हुए मोल भाव शुरू कर दी है. फोन का सौदा भी तय हो गया और जब भुगतान का समय आया तो खरीदने वाले ने वैभव मेहता को क्यूआर कोड भेज दिए और कहा कि इसे स्कैन कर लें, आपके खाते में भुगतान आ जाएगा.

purchase mobile on OLX, jodhpur crime news
मोबाइल बेचने के लिए OLX पर डाला...
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 7:30 PM IST

जोधपुर. शहर में एक बार फिर क्यू आर कोड भेजकर ऑनलाइन ठगी की गई है. मामला इस बार ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने से जुड़ा हुआ है. देव नगर थाने में वैभव मेहता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपना मोबाइल ओएलएक्स पर बेचने के लिए डाला था, जिस पर सामने से खरीदार ने रुचि दिखाते हुए मोल भाव शुरू कर दी है. फोन का सौदा भी तय हो गया और जब भुगतान का समय आया तो खरीदने वाले ने वैभव मेहता को क्यूआर कोड भेज दिए और कहा कि इसे स्कैन कर लें, आपके खाते में भुगतान आ जाएगा.

जोधपुर में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है...

इस पर मेहता ने क्यूआर कोड स्कैन किए, तो थोड़ी देर में ही उनके खाते से अलग अलग से ट्रांजैक्शन हुए और 48,000 रुपये खाते से निकल गए. यह देख मेहता सन्न रह गए, क्योंकि भुगतान उनके खाते में आना था, इसके बजाय चला गया. इसके बाद देव नगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई. देव नगर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना अधिकारी सोमकरण ने बताया कि क्यूआर कोड स्कैन करने से यह ठगी हुई है.

पढ़ें: भीलवाड़ा में अवैध शराब की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, बदमाशों ने घर पर हमला बोला, वारदात CCTV में कैद

क्यूआर कोड सिर्फ भुगतान करने के लिए...

आम लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि क्यूआर कोड से सिर्फ भुगतान हो सकता है. यानी कि पैसा जाएगा, किसी सूरत में इससे भुगतान प्राप्त नहीं कर सकते. लेकिन, इसके बावजूद लोग ठगों के झांसे में आ जाते हैं और मोबाइल पर आने वाले स्कैन कोड के लिंक को एक्टिव करते हैं, जिसके बाद उनके खाते से राशि पार हो जाती है. जोधपुर में बीते दिनों ऐसे 2 मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.

जोधपुर. शहर में एक बार फिर क्यू आर कोड भेजकर ऑनलाइन ठगी की गई है. मामला इस बार ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने से जुड़ा हुआ है. देव नगर थाने में वैभव मेहता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपना मोबाइल ओएलएक्स पर बेचने के लिए डाला था, जिस पर सामने से खरीदार ने रुचि दिखाते हुए मोल भाव शुरू कर दी है. फोन का सौदा भी तय हो गया और जब भुगतान का समय आया तो खरीदने वाले ने वैभव मेहता को क्यूआर कोड भेज दिए और कहा कि इसे स्कैन कर लें, आपके खाते में भुगतान आ जाएगा.

जोधपुर में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है...

इस पर मेहता ने क्यूआर कोड स्कैन किए, तो थोड़ी देर में ही उनके खाते से अलग अलग से ट्रांजैक्शन हुए और 48,000 रुपये खाते से निकल गए. यह देख मेहता सन्न रह गए, क्योंकि भुगतान उनके खाते में आना था, इसके बजाय चला गया. इसके बाद देव नगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई. देव नगर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना अधिकारी सोमकरण ने बताया कि क्यूआर कोड स्कैन करने से यह ठगी हुई है.

पढ़ें: भीलवाड़ा में अवैध शराब की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, बदमाशों ने घर पर हमला बोला, वारदात CCTV में कैद

क्यूआर कोड सिर्फ भुगतान करने के लिए...

आम लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि क्यूआर कोड से सिर्फ भुगतान हो सकता है. यानी कि पैसा जाएगा, किसी सूरत में इससे भुगतान प्राप्त नहीं कर सकते. लेकिन, इसके बावजूद लोग ठगों के झांसे में आ जाते हैं और मोबाइल पर आने वाले स्कैन कोड के लिंक को एक्टिव करते हैं, जिसके बाद उनके खाते से राशि पार हो जाती है. जोधपुर में बीते दिनों ऐसे 2 मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.