जोधपुर. जिले में अवैध बजरी खनन का काम लगातार जारी है. लूणी क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध बजरी खनन से भरे डंपर निकलने का सिलसिला जारी है. गुरुवार देर रात दो बजरी माफिया गिरोह की आपस में भिड़ंत हो (clash between two illegal gravel mafia) गई.
बोरानाडा एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया इस भिड़ंत की एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही पुलिस की छह अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें: Jodhpur Illegal Mining Case: अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई, डंपर-जेसीबी समेत 7 आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार धुंधाड़ा क्षेत्र में नदी के पास गुरुवार रात करीब 11 बजे अवैध बजरी का काम करने वाला ओमाराम पटेल अपनी गाड़ी से जा रहा था. उस दौरान सतपाल विश्नोई, सोहन जांगू, दीपा राम बिश्नोई, विक्रम बिश्नोई और पप्पू सिंह चारण व अन्य लोगों ने मिलकर ओमाराम पटेल पर सरिए और लाठी सरिए से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस हमले में ओमाराम को बचने का मौका नहीं मिला. घायल अवस्था में उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बोरानाडा एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि ओमाराम की मृत्यु हो चुकी है. इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर क्षेत्र में भेजी गई है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.