ETV Bharat / city

ग्राहक की डिमांड पर मोटरसाइकिल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार - bike thieves arrested in jodhpur

जोधपुर पुलिस ग्राहक की डिमांड पर मोटरसाइकिल चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (on demand bike thieves). ये गैंग भीड़भाड़ वाली जगह से बाइक चुरा कर, उसे गांव में 5 से 7 हजार तक में बेच देती थी. सीसीटीवी से बचने के लिए सभी हेलमेट लगा कर चोरी करते थे.

on demand bike thieves
ग्राहक की डिमांड पर मोटरसाइकिल चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 8:03 PM IST

जोधपुर. ग्रामीण पुलिस ने शातिर वाहन चोरों की गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है. मोटरसाइकिल चोरी करने वाला मुखिया डिमांड के साथ ही हेलमेट लगाकर चोरी करता था. जिसके बाद उसे पांच से सात हजार रुपए में आगे बेच देता था. आरोपियों के पास से 6 मोटरसाइकिल भी बरामद हुए हैं (on demand bike thieves).

जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि डोर टू डोर वाहन सर्वे अभियान के तहत पुलिस बिना नंबर के वाहनों का सर्वे कर रही थी. इस दौरान पुलिस को कुछ युवकों के चोरी की मोटरसाइकिलें क्षेत्र में छुपाने की जानकारी मिली थी. इस पर देचू थाना क्षेत्र के सेतरावा पुलिस चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल गोरधनराम और किशनाराम की टीम ने घेराबन्दी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें कलाऊ निवासी लालाराम पुत्र हनुमानाराम , श्रवण पुत्र बंशीलाल सोनी, जैसलमेर के रातडिया निवासी किश्नाराम पुत्र मोटाराम जाट और जोधपुर के भगत की कोठी निवासी दुष्यन्त बोराणा उर्फ बिट्टू पुत्र राजीव बोराणा शामिल हैं.

पढ़ें- वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश: 10 आरोपी गिरफ्तार, कबाड़ियों को ऐसे बेचते थे वाहन...

​ग्राहक के मांगने पर चुराता, 7 हजार में बेचता: पूछताछ से सामने आया है कि आरोपी दुष्यन्त बोराणा उर्फ बिट्टू पुत्र राजीव बोराणा चोरी की घटना के मास्टर माइंड हैं. उसके पास जब भी किसी की मोटरसाइकिल के लिए डिमांड आती तो तुंरत भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाकर बाइक चुरा लेता. जिसके बाद उसे ग्रामीण क्षेत्र में 5 से 7 हजार में बेच देता था. उसके पास आस-पास के क्षेत्रों के चोरों से भी संपर्क है, जो उससे जब भी बाइक मांगते वह दे देता.
पढ़ें-Jaipur Police Big Action : वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 5 शातिर आरोपी गिरफ्तार...7 कार और दो बाइक बरामद

अस्पताल को बनाता निशानाः गिरफ्तार आरोपियों में से एक ​बिट्टू है जो जोधपुर का रहने वाला है. उसे पता होता था कि कहां भीड़ भाड़ में आसानी से बाइक चोरी की जा सकती है. उसके निशाने पर जोधपुर शहर से मथुरादास माथुर अस्पताल, पांचबत्ती चोराहा और अन्य बाजार रहे. पूछताछ में उसने बताया कि जोधपुर शहर से अब तक वह दर्जनों मोटर साइकिल चोरी करके जोधपुर ग्रामीण इलाकों के अलावा पाली, नागौर में बेच चुका है. सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिये हेलमेट का प्रयोग करता है.

जोधपुर. ग्रामीण पुलिस ने शातिर वाहन चोरों की गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है. मोटरसाइकिल चोरी करने वाला मुखिया डिमांड के साथ ही हेलमेट लगाकर चोरी करता था. जिसके बाद उसे पांच से सात हजार रुपए में आगे बेच देता था. आरोपियों के पास से 6 मोटरसाइकिल भी बरामद हुए हैं (on demand bike thieves).

जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि डोर टू डोर वाहन सर्वे अभियान के तहत पुलिस बिना नंबर के वाहनों का सर्वे कर रही थी. इस दौरान पुलिस को कुछ युवकों के चोरी की मोटरसाइकिलें क्षेत्र में छुपाने की जानकारी मिली थी. इस पर देचू थाना क्षेत्र के सेतरावा पुलिस चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल गोरधनराम और किशनाराम की टीम ने घेराबन्दी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें कलाऊ निवासी लालाराम पुत्र हनुमानाराम , श्रवण पुत्र बंशीलाल सोनी, जैसलमेर के रातडिया निवासी किश्नाराम पुत्र मोटाराम जाट और जोधपुर के भगत की कोठी निवासी दुष्यन्त बोराणा उर्फ बिट्टू पुत्र राजीव बोराणा शामिल हैं.

पढ़ें- वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश: 10 आरोपी गिरफ्तार, कबाड़ियों को ऐसे बेचते थे वाहन...

​ग्राहक के मांगने पर चुराता, 7 हजार में बेचता: पूछताछ से सामने आया है कि आरोपी दुष्यन्त बोराणा उर्फ बिट्टू पुत्र राजीव बोराणा चोरी की घटना के मास्टर माइंड हैं. उसके पास जब भी किसी की मोटरसाइकिल के लिए डिमांड आती तो तुंरत भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाकर बाइक चुरा लेता. जिसके बाद उसे ग्रामीण क्षेत्र में 5 से 7 हजार में बेच देता था. उसके पास आस-पास के क्षेत्रों के चोरों से भी संपर्क है, जो उससे जब भी बाइक मांगते वह दे देता.
पढ़ें-Jaipur Police Big Action : वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 5 शातिर आरोपी गिरफ्तार...7 कार और दो बाइक बरामद

अस्पताल को बनाता निशानाः गिरफ्तार आरोपियों में से एक ​बिट्टू है जो जोधपुर का रहने वाला है. उसे पता होता था कि कहां भीड़ भाड़ में आसानी से बाइक चोरी की जा सकती है. उसके निशाने पर जोधपुर शहर से मथुरादास माथुर अस्पताल, पांचबत्ती चोराहा और अन्य बाजार रहे. पूछताछ में उसने बताया कि जोधपुर शहर से अब तक वह दर्जनों मोटर साइकिल चोरी करके जोधपुर ग्रामीण इलाकों के अलावा पाली, नागौर में बेच चुका है. सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिये हेलमेट का प्रयोग करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.