जोधपुर. महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के बावजूद भी जोधपुर शहर में शराब माफियाओं का काम तेजी से चल रहा है. जोधपुर के सभी थाना क्षेत्रों में शराब के ठेके बंद होने के बावजूद भी आसानी से शराब मिल रही है. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के नागोरी गेट थाना क्षेत्र से सामने आया है.
पढ़ें- भरतपुर: एक माह से फरार चचेरे भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
नागोरी गेट थाना क्षेत्र इलाके में खुलेआम शराब की बिक्री चल रही थी. ऐसे में एक युवक ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत की और उसके बाद पुलिस आई और बिना कार्रवाई किए वहां से चली गई. इसके बाद शराब बेचने वाले लोगों ने शुक्रवार को शिकायत करने वाले युवक के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि तीन से चार युवक हाथ में लोहे की रॉड और अन्य सम्मान से युवक महेश सांमरिया को किस तरह से पीट रहे हैं. पीड़ित युवक का कसूर सिर्फ इतना ही था कि उसने शराब बिक्री होने की शिकायत पुलिस को दी. इसके बाद शराब बेचने वाले लोगों ने शिकायत करने वाले युवक के साथ जमकर मारपीट की.
पढ़ें- कामां में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटी सेल्समैन से स्कूटी और 25 हजार रुपए की नकदी
फिलहाल, युवक को गंभीर हालत में जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पीड़ित युवक के परिजनों की ओर से पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई है.