ETV Bharat / city

वन्यजीवों का शिकार करने वालों और वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : वन मंत्री

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 9:58 PM IST

वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण के नियमन का कोई प्रावधान नहीं है. इसलिए विभाग की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी.

वन मंत्री सुखराम विश्नोई मीटिंग
वन मंत्री सुखराम विश्नोई मीटिंग

जोधपुर. राज्य सरकार के वन मंत्री सुखराम बिश्नोई सोमवार को जोधपुर दौरे पर रहे, जहां उन्होंने झालामंड स्थित वन विभाग के मुख्य कार्यालय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बताया कि 3 महीने पहले भी बैठक ली गई थी. तब सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे. उस संबंध में सोमवार को रिव्यू बैठक ली गई, जिसमें जन औषधि योजना के जिन लोगों को पौधे बांटे गए हैं, उनके बारे में विस्तृत जानकारी ली.

वन मंत्री की झालामंड वन विभाग कार्यालय में समीक्षा बैठक

वन्य जीवों के शिकार के पर वन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री से बात कर सख्त कानून लागू करेंगे. जल्द ही वन्य जीवों का शिकार करने वाले लोगों के खिलाफ चालान पेश कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि वन विभाग में नफरी की काफी कमी है. ऐसे में जल्द ही वनपाल रक्षक सहित कई भर्तियों की घोषणा की जाएगी.

पढ़ें- जयपुर : हंगामे के बाद RCA एजीएम के कई अहम फैसले, इंटरनेशनल मैचों के लिए भी कसी कमर

वन मंत्री ने कहा कि जोधपुर के आसपास वन विभाग की भूमि पर बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर विभाग के अधिकारियों ने बात की है. वन विभाग की जमीन पर जहां कच्ची बस्तियां बसा ली गई हैं उन स्थानों को आने वाले वक्त में चिह्नित किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण के नियमन का कोई भी प्रावधान नहीं है. ऐसे में वन विभाग पुलिस की मदद लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकता है.

वन मंत्री सुखराम बिश्नोई के जोधपुर दौरे के दौरान लोहावट विधायक, जोधपुर शहर विधायक सहित वन विभाग के आला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

जोधपुर. राज्य सरकार के वन मंत्री सुखराम बिश्नोई सोमवार को जोधपुर दौरे पर रहे, जहां उन्होंने झालामंड स्थित वन विभाग के मुख्य कार्यालय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बताया कि 3 महीने पहले भी बैठक ली गई थी. तब सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे. उस संबंध में सोमवार को रिव्यू बैठक ली गई, जिसमें जन औषधि योजना के जिन लोगों को पौधे बांटे गए हैं, उनके बारे में विस्तृत जानकारी ली.

वन मंत्री की झालामंड वन विभाग कार्यालय में समीक्षा बैठक

वन्य जीवों के शिकार के पर वन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री से बात कर सख्त कानून लागू करेंगे. जल्द ही वन्य जीवों का शिकार करने वाले लोगों के खिलाफ चालान पेश कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि वन विभाग में नफरी की काफी कमी है. ऐसे में जल्द ही वनपाल रक्षक सहित कई भर्तियों की घोषणा की जाएगी.

पढ़ें- जयपुर : हंगामे के बाद RCA एजीएम के कई अहम फैसले, इंटरनेशनल मैचों के लिए भी कसी कमर

वन मंत्री ने कहा कि जोधपुर के आसपास वन विभाग की भूमि पर बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर विभाग के अधिकारियों ने बात की है. वन विभाग की जमीन पर जहां कच्ची बस्तियां बसा ली गई हैं उन स्थानों को आने वाले वक्त में चिह्नित किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण के नियमन का कोई भी प्रावधान नहीं है. ऐसे में वन विभाग पुलिस की मदद लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकता है.

वन मंत्री सुखराम बिश्नोई के जोधपुर दौरे के दौरान लोहावट विधायक, जोधपुर शहर विधायक सहित वन विभाग के आला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 21, 2021, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.