जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है. पिछले कई दिनों से नियमित रूप से छात्र अलग-अलग मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को नेशनल स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय की कुलसचिव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा में छात्रवृत्ति को फिर से शुरू करने की मांग की.
पढे़ं: जयपुर में पुलिसकर्मियों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, सबने कहा- खतरे की कोई बात नहीं
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष दिनेश परिहार ने बताया कि कोरोना काल के बाद उच्च शिक्षा में पढ़ने वाले छात्र को छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है. जिसके कारण छात्रों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है. अब यह छात्रवृत्ति वापस शुरू कर गरीब विद्यार्थियों को राहत प्रदान की जाए. इसके साथ ही नियमों में शिथिलता बरत कर छात्र को छात्रवृत्ति प्रदान की जाए.
इन सभी मांगों को लेकर बुधवार को एनएसयूआई ने कुलसचिव चंचल वर्मा को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने की मांग की. ज्ञापन देने के दौरान एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.