जोधपुर. शहर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग को लेकर एनएसयूआई की ओर से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी बीच शुक्रवार से धरने पर बैठे एनएसयूआई छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग की है.
बता दें कि एनएसयूआई जिसे कांग्रेस पार्टी से जुड़ा छात्र संगठन माना जाता है. वहीं एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष की ओर से जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पर 2 दिन से धरने पर बैठने की सूचना के बाद जोधपुर की कांग्रेस शहर विधायक मनीषा पवार भी मौके पर पहुंची, और उन्होंने धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं की समस्या को सुना.
पढ़ें: जोधपुर: दलितों पर अत्याचार के विरोध में भीम आर्मी का प्रदर्शन
वहीं NSUI के जिला अध्यक्ष दिनेश परिहार सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने जोधपुर कांग्रेस शहर विधायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग की गई है. शहर विधायक का कहना है कि एनएसयूआई की ओर से की जाने वाली मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा.
साथ ही इस संबंध में विधायक ने विश्वविद्यालय के कुलपति से भी बात की है, और कुलपति ने बताया कि सोमवार को सिंडिकेट की बैठक का आयोजन किया जाएगा, और इस बैठक में अलग-अलग विषयों पर भी चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: बाड़मेर: बायतु में पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली
वहीं जोधपुर से कांग्रेस शहर विधायक मनीषा पवार के आश्वासन के बाद एनएसयूआई की ओर से धरना समाप्त किया गया, साथ ही एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग की है.