जोधपुर. बहुचर्चित हिरण शिकार प्रकरण से जुड़े (Blackbuck Poaching Case) मामले में सेशन कोर्ट में विचाराधीन फिल्म अभिनेता सलमान से संबंधित अपीलों को हाईकोर्ट में ट्रांसफर करवाने की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. इस मामले में अब अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी.
दरअसल, आरोपी सलमान खान को काले हिरण के शिकार के मामले में अधिनस्थ न्यायलय से पांच साल की सजा (Jodhpur Court Verdict on Salman Khan) हुई तथा अवैध हथियारों के मामले में उन्हें बरी कर दिया. जिससे संबंधित अपीलों को सेशन कोर्ट से हाईकोर्ट में ट्रांसफर करवाने हेतु सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत व रेखा सांखला ने हाईकोर्ट में याचिका पेश की थी.
पढ़ें : सलमान खान की ट्रांसफर पिटीशन पर आगे नहीं बढ़ी सुनवाई, 4 सप्ताह बाद का दिया समय
पढ़ें : काला हिरण केस : कोर्ट में सलमान नहीं हुए पेश, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई
सरकारी वकील गौरव सिंह ने जवाब पेश करने के लिए समय मांगा...
अधिवक्ता सारस्वत ने अपीलों की सुनवाई पर दिए गए स्थगन को जारी रखने का निवेदन किया. जिस पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास ने याचिका पर सुनवाई के लिए
2 मार्च की तारीख निश्चित करते हुए अपीलों की सुनवाई पर स्थगन जारी रखने के आदेश दिए.