ETV Bharat / city

जोधपुर: पड़ोसी निकला हिमांशु का कातिल, 15 मार्च को हत्या के बाद भेजा फिरौती का मैसेज - Rajasthan News

जोधपुर पुलिस ने बुधवार देर रात 7 वर्षीय हिमांशु की हत्या के मामले में उसके पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Himanshu murdered in Rajasthan,  Neighbor murdered Himanshu
पड़ोसी निकला हिमांशु का कातिल
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 4:18 AM IST

जोधपुर. जिले के जालोरी गेट के भीतर कुम्हारिया कुआं में जटियों की गली से अपहृत सात वर्षीय बालक का शव बुधवार दोपहर रातानाडा में रेंज आईजी के सरकारी बंगले के पास नाले में प्लास्टिक कट्टे में मिलने से सनसनी फैल गई. पड़ोसी युवक ने बालक की अपने घर में गला घोंट हत्या की और फिर शव कट्टे में डाल मोटरसाइकिल पर ले जाकर नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने बुधवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पड़ोसी निकला हिमांशु का कातिल

पढ़ें- रेंज IG के घर के पास मिले मासूम बच्चे के शव की हुई शिनाख्त, विरोध में रास्ता रोका

पुलिस ने मामले में मृतक मासूम के पड़ोसी किशन सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, 24 वर्षीय किशन सोनी के घर हिमांशु का आना जाना था. 15 मार्च को शाम करीब 4:30 बजे हिमांशु उसके घर गया तो किशन के माता-पिता वहां नहीं थे. किशन ने हिमांशु को घर में घुसते ही दबोच लिया और तुरंत उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. लेकिन, उसे ऐसा लगा कि वह मरा है या नहीं इसके चलते बाद में रस्सी से गले को घोंटा और शव को अपने कमरे में रख दिया और वापस घर के बाहर आ गया.

इसके बाद वह चतुराई से पहले केवल बकरा मंडी की तरफ से मोटरसाइकिल लेकर निकला और उसके बाद अलग से एक बड़ा बैग ले गया जिसमे एक कट्टे में हिमांशु का शव था. 16 मार्च को ही शव को आईजी के बंगले के पास नाले में फेंक आया. इसके 24 घंटे बाद दुर्गंध आई तो बुधवार को हत्या का पता चला.

वहीं, बुधवार को शव की शिनाख्त हिमांशु के रूप में होने के बाद भीतरी शहर में लोग आक्रोशित हो गए. बाजार बंद कर दिए और सड़कों पर धरना दे दिया. ऐसे में पुलिस पर भी दबाव बना हुआ था. हालांकि, पुलिस की टीमें लगातार पिछले 2 दिनों से तलाश कर रही थी, लेकिन शव मिलने के बाद इसमें और तेजी आई.

पढ़ें- जोधपुर: रेंज आईजी के बंगले की चारदीवारी के पास कट्टे में मिला शव

इसके बाद पुलिस ने कुछ साक्ष्यों के आधार पर किशन सोनी को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल लिया. हालांकि, अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि हत्या क्यों की गई? डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अभी इस मामले में और पूछताछ होने के बाद गुरुवार को और खुलासा किया जाएगा क्योंकि घटना के बाद भीतरी शहर में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे ऐसे में अभी प्रारंभिक स्तर पर ही खुलासा किया जा रहा है.

आटे का कट्टा बना अहम सबूत

डीसीपी यादव के अनुसार हिमांशु का शव जिस आटे के कट्टे में मिला था, उस आटा बनाने वाली मील से जानकारी लेकर भीतरी शहर में सप्लायर्स का पता किया गया. एसीपी ईस्ट दरजाराम को यह जिम्मा सौंपा गया. कुछ घंटों में ही पुलिस ने पता कर लिया कि आटे की सप्लाई कहां-कहां होती थी. इसमें यह भी सामने आया कि किशन सोनी के पिता जो खुद एक सब्जी पूरी का ठेला चलाते हैं उनके यहां प्रत्येक तीन-चार दिन में 25 किलो आटे का कट्टा आता है. छानबीन में घर से आटे का कट्टा भी बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने किशन को हिरासत में लिया.

पूरे समय घरवालों के साथ रहा हत्यारा

हिमांशु की हत्या करने के बाद किशन लगातार परिवार के साथ रहा. वह संवेदनाएं देता रहा, इतना ही नहीं शव मिलने के बाद भी मोर्चरी पर भी वह रो रहा था जिससे कि कोई उस पर शक नहीं करे. लेकिन, उसका नाम आने के बाद से हर कोई मोहल्ले में हतप्रभ है.

यू ट्यूब से सीखी वर्चुअल आईडी बनाना

किशन ने यूएसए के एक नंबर से हिमांशु के दादा को संदेश भेजा कि वह एक लाख रुपए की व्यवस्था करें अगर अपने पोते को जिंदा देखना चाहता है. इस मैसेज को भेजने के लिए किशन ने यूट्यूब पर वर्चुअल आईडी बनाना सीखा और उसके बाद ऑनलाइन भुगतान कर आईडी खरीदी और फिर उस नंबर से उसने संदेश भेजा जिससे उस पर कोई शक नहीं कर सके.

जोधपुर. जिले के जालोरी गेट के भीतर कुम्हारिया कुआं में जटियों की गली से अपहृत सात वर्षीय बालक का शव बुधवार दोपहर रातानाडा में रेंज आईजी के सरकारी बंगले के पास नाले में प्लास्टिक कट्टे में मिलने से सनसनी फैल गई. पड़ोसी युवक ने बालक की अपने घर में गला घोंट हत्या की और फिर शव कट्टे में डाल मोटरसाइकिल पर ले जाकर नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने बुधवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पड़ोसी निकला हिमांशु का कातिल

पढ़ें- रेंज IG के घर के पास मिले मासूम बच्चे के शव की हुई शिनाख्त, विरोध में रास्ता रोका

पुलिस ने मामले में मृतक मासूम के पड़ोसी किशन सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, 24 वर्षीय किशन सोनी के घर हिमांशु का आना जाना था. 15 मार्च को शाम करीब 4:30 बजे हिमांशु उसके घर गया तो किशन के माता-पिता वहां नहीं थे. किशन ने हिमांशु को घर में घुसते ही दबोच लिया और तुरंत उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. लेकिन, उसे ऐसा लगा कि वह मरा है या नहीं इसके चलते बाद में रस्सी से गले को घोंटा और शव को अपने कमरे में रख दिया और वापस घर के बाहर आ गया.

इसके बाद वह चतुराई से पहले केवल बकरा मंडी की तरफ से मोटरसाइकिल लेकर निकला और उसके बाद अलग से एक बड़ा बैग ले गया जिसमे एक कट्टे में हिमांशु का शव था. 16 मार्च को ही शव को आईजी के बंगले के पास नाले में फेंक आया. इसके 24 घंटे बाद दुर्गंध आई तो बुधवार को हत्या का पता चला.

वहीं, बुधवार को शव की शिनाख्त हिमांशु के रूप में होने के बाद भीतरी शहर में लोग आक्रोशित हो गए. बाजार बंद कर दिए और सड़कों पर धरना दे दिया. ऐसे में पुलिस पर भी दबाव बना हुआ था. हालांकि, पुलिस की टीमें लगातार पिछले 2 दिनों से तलाश कर रही थी, लेकिन शव मिलने के बाद इसमें और तेजी आई.

पढ़ें- जोधपुर: रेंज आईजी के बंगले की चारदीवारी के पास कट्टे में मिला शव

इसके बाद पुलिस ने कुछ साक्ष्यों के आधार पर किशन सोनी को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल लिया. हालांकि, अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि हत्या क्यों की गई? डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अभी इस मामले में और पूछताछ होने के बाद गुरुवार को और खुलासा किया जाएगा क्योंकि घटना के बाद भीतरी शहर में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे ऐसे में अभी प्रारंभिक स्तर पर ही खुलासा किया जा रहा है.

आटे का कट्टा बना अहम सबूत

डीसीपी यादव के अनुसार हिमांशु का शव जिस आटे के कट्टे में मिला था, उस आटा बनाने वाली मील से जानकारी लेकर भीतरी शहर में सप्लायर्स का पता किया गया. एसीपी ईस्ट दरजाराम को यह जिम्मा सौंपा गया. कुछ घंटों में ही पुलिस ने पता कर लिया कि आटे की सप्लाई कहां-कहां होती थी. इसमें यह भी सामने आया कि किशन सोनी के पिता जो खुद एक सब्जी पूरी का ठेला चलाते हैं उनके यहां प्रत्येक तीन-चार दिन में 25 किलो आटे का कट्टा आता है. छानबीन में घर से आटे का कट्टा भी बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने किशन को हिरासत में लिया.

पूरे समय घरवालों के साथ रहा हत्यारा

हिमांशु की हत्या करने के बाद किशन लगातार परिवार के साथ रहा. वह संवेदनाएं देता रहा, इतना ही नहीं शव मिलने के बाद भी मोर्चरी पर भी वह रो रहा था जिससे कि कोई उस पर शक नहीं करे. लेकिन, उसका नाम आने के बाद से हर कोई मोहल्ले में हतप्रभ है.

यू ट्यूब से सीखी वर्चुअल आईडी बनाना

किशन ने यूएसए के एक नंबर से हिमांशु के दादा को संदेश भेजा कि वह एक लाख रुपए की व्यवस्था करें अगर अपने पोते को जिंदा देखना चाहता है. इस मैसेज को भेजने के लिए किशन ने यूट्यूब पर वर्चुअल आईडी बनाना सीखा और उसके बाद ऑनलाइन भुगतान कर आईडी खरीदी और फिर उस नंबर से उसने संदेश भेजा जिससे उस पर कोई शक नहीं कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.