जोधपुर. मंडोर थाना क्षेत्र से दिसंबर माह में पडोसी एक युवती को अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया. उसने डेढ़ माह तक लगातार युवती से दुष्कर्म किया. अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
युवती की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार 14 दिसंबर भोमा उर्फ विकास लड़की को बदनियती से गाड़ी में बैठाकर लेकर गया था. उसने युवती की फोन बंद कर दिया. पहले वह अपने परिचित के घर ले गया. जहां दुष्कर्म किया और उसके बाद जोधपुर से उदयपुर ले गया. जहां बंधक बनाकर रखा और वहां पर डरा धमका कर दुष्कर्म करता रहा.
पढ़ें- एसीबी अदालत ने आईपीएस मनीष अग्रवाल को 2 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा
करीब 15 दिन तक उदयपुर रखने के बाद जोधपुर में प्रतापनगर में एक कॉलोनी में घर में बंधक बनाकर रखा. यहां भी वह उसे डराता रहा है और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. तीन दिन पहले भोमा किसी काम से घर से बाहर निकला तो वह मौका देखकर वहां से भाग निकली और मंडोर में अपने परिजनों के पास पहुंची. परिजनों को आप बीती बताई तो परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे.
थानाधिकारी सुरेश सोनी ने बताया कि दुष्कर्म का दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि 20 साल की युवती ने यह रिपोर्ट दी उसके आधार पर आरोपी भोमा उर्फ विकास की तलाश की जा रही है.