ETV Bharat / city

जोधपुर में 3 साल की मासूम के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म - rajasthan news

जोधपुर के बासनी थाना पुलिस ने 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोप में पड़ोस में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. वहीं मंडोर थाने में एक महिला ने अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

jodhpur rape,  3 year old girl rape in jodhpur
जोधपुर में 3 साल की मासूम के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 8:05 PM IST

जोधपुर. शहर के बासनी और मंडोर थाने में दुष्कर्म के अलग-अलग दो मामले सामने आए हैं. बासनी थाने में एक 3 साल की मासूम के साथ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया है तो वहीं मंडोर थाना क्षेत्र में ही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर में 3 साल की मासूम के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म

बासनी थाने में सोमवार को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी 3 साल की बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया है. जिसके बाद थानाधिकारी पाना चौधरी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. उड़ीसा निवासी परिवार की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाली युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मासूम की मेडिकल जांच के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर भेजा गया है.

पढ़ें: चूरू में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी, 4 थानों की पुलिस, आरएसी और वज्र वाहन किया तैनात

एसीपी नूर मोहम्मद ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या सामने आया है कि मासूम को बहला-फुसलाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

वहीं दूसरे मामले में महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वो शनिवार को मंडोर मंडी के पास से जा रही थी. तभी एक परिचित वहां से गुजरा और उसने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और जबरदस्ती बावड़ी की ओर ले गया. जहां परिचित और उसके तीन साथियों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. थाना अधिकारी सुरेश सोनी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जोधपुर. शहर के बासनी और मंडोर थाने में दुष्कर्म के अलग-अलग दो मामले सामने आए हैं. बासनी थाने में एक 3 साल की मासूम के साथ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया है तो वहीं मंडोर थाना क्षेत्र में ही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर में 3 साल की मासूम के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म

बासनी थाने में सोमवार को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी 3 साल की बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया है. जिसके बाद थानाधिकारी पाना चौधरी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. उड़ीसा निवासी परिवार की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाली युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मासूम की मेडिकल जांच के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर भेजा गया है.

पढ़ें: चूरू में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी, 4 थानों की पुलिस, आरएसी और वज्र वाहन किया तैनात

एसीपी नूर मोहम्मद ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या सामने आया है कि मासूम को बहला-फुसलाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

वहीं दूसरे मामले में महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वो शनिवार को मंडोर मंडी के पास से जा रही थी. तभी एक परिचित वहां से गुजरा और उसने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और जबरदस्ती बावड़ी की ओर ले गया. जहां परिचित और उसके तीन साथियों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. थाना अधिकारी सुरेश सोनी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.