जोधपुर. लोक देवता बाबा रामदेव का मेला अगस्त माह में रामेदवरा में लगता है. जिसमें देश के कई राज्यों से लाखों की संख्या में जातरू दर्शन के लिए रामदेवरा जाते है. जहां बाबा रामदेव की समाधी के दर्शन किए जाते है. जो श्रद्धालु रामदेवरा जाते हैं वे जोधपुर जरूर आते है. क्योंकि यहां बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथजी की समाधी मसूरिया स्थित मंदिर का दर्शन करने से ही दर्शन यात्रा पूर्ण मानी जाती है.
खास बात यह है कि ज्यादातर श्रद्धालु पैदल आते हैं. इस बार कोरेाना के चलते मंदिर बंद है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ श्रद्धालु जोधपुर पहुंच रहे है. लेकिन उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाता है. श्रद्धालु मंदिर की दर पर ही ढोक लगाकर निकल रहे है. हालांकि मंदिर में पुजारी परिवार प्रतिदिन की औपचारिकताएं पूरी कर रहा है. मंदिर प्रबंधन ने पूरे देश के श्रद्धालुओं के लिए बाबा राम मंदिर की वेबसाइट बना दी है जिसके माध्यम से लाइव दर्शन किए जा सकते है.
मंदिर प्रबंधन ने बताया कि कोरोना के चलते 30 मार्च से मंदिर बंद है और अभी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में अभी कई दिनों तक मंदिर बंद रह सकते है. ऐसे में बाबा के भक्तों को मंदिर में बाबा रामदेव और गुरु बालीनाथ की समाधी के दर्शन ऑनलाइन करवाने के लिए वेबसाइट (www.babaramdevmandir.com) बनाई है. जिससे लोग इस साल घर बैठे ही दर्शन कर लाभ उठाएं और कोरोना से बचे रहे.
गौरतलब है कि जोधपुर के मसूरिया मंदिर में भाद्रपद की द्वितीया को हरसाल मेला लगता है जिसमें लाखों की संख्या में लोग यहां आते हैं. इस बार द्वितीया 20 अगस्त को है ऐसे में स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मंदिर का बाहर ढोक लगाने पहुंचेंगे.