जोधपुर. नगर निगम और पुलिस ने सोमवार को जोधपुर के ऐतिहासिक गुंदलाव तालाब से अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया. सोमवार को पूरे दिन चली इस कार्रवाई के दौरान तालाब क्षेत्र में मकान बनाकर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.
नगर निगम उत्तर के उपायुक्त अयूब खान ने बताया कि तालाब क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर कई अतिक्रमियों को नोटिस जारी किए गए थे. जिनमें ज्यादातर ने तय समय में अपने अतिक्रमण हटा लिए, लेकिन कुछ लोगों ने स्थाई निर्माण के साथ अतिक्रमण किए थे. उन्हें हटाने के लिए पुलिस इमदाद के साथ कार्रवाई की गई.
अतिक्रमण क्षेत्र संवेदनशील होने से भारी संख्या में पुलिस का जाब्ता लगाया गया. इसके अलावा नगर निगम के सफाई कर्मियों को भी यहां तैनात किया गया. पुलिस ने आसपास के छतों पर भी जवान तैनात किए. जिससे किसी तरह की कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े. एसीपी देरावर सिंह के नेतृत्व में पूरे दिन चली कार्रवाई के दौरान व्यवस्थाए नियंत्रित रही.
पढ़ें- राजधानी में सड़क जाम की मुसीबत से मिलेगी निजात, नये ट्रैफिक सिग्नल से यातायात होगा सुगम
उन्होंने बताया कि इस अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान 125 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किए गए. गौरतलब है कि शहर के इस ऐतिहासिक तालाब को संवारने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में इसके जीर्णोद्धार की घोषणा की थी. जिसके तहत विकास कार्य प्रारंभ हुए, लेकिन अतिक्रमण के चलते पूरे नहीं हो सके. हाल ही में नगरीय विकास मंत्री ने भी यहां का दौरा किया था. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देश जारी किए थे. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.