जोधपुर. पथिक सेना के राष्ट्रीय सचिव मुखिया गुर्जर ने कहा कि पूरे देश भर में गुर्जर समाज को अपमानित किया जा रहा है. सामाजिक और राजनीतिक हासिए पर धकलने का काम किया जा रहा है. गुजरात सरकार ने हमारा इतिहास वेबसाइट से हटा दिया. मध्यप्रदेश सरकार ने गुर्जर प्रतिहार सम्राट मीहिर भोज की प्रतिमा पहले स्थापित की और बाद में उसे ढक दिया. उत्तर प्रदेश में भी समाज पर कालिख पोतने का काम किया जा रहा है.
राजस्थान में सचिन पायलट हमारे समाज के जो पूर्व उपमुख्यमंत्री थे, प्रदेशाध्यक्ष थे, उन्हें प्रदेश के सीएम ने नकारा-निकम्मा जैसे शब्दों से विभूषित किया. जहां कांग्रेस का जो प्रदेशाध्यक्ष होता है, वह मुख्यमंत्री बनता है. लेकिन राजस्थान में ऐसा नहीं किया गया, हमारे साथ धोखा दिया गया.
पढ़ें: AICC में जाने की खबरों के बीच Pilot ने राजस्थान में रहने के दिए संकेत
हम समाज से अपील कर रहे हैं कि जहां भी रहते है, वहां सम्राट मीहिर भोज की प्रतिमा लगाएं. जिससे समाज के इतिहास को खत्म् करने का जो प्रयास किया जा रहा है, उसका मुकाबला किया जा सके. समाज के सभी लोगों को जागरूक कर आने वाले समय में राजनीतिक फैसला भी लेंगे. मुखिया गुर्जर ने गुरुवार को जोधपुर में गुर्जर समाज के साथ बैठक कर सामाजिक गतिविधियां बढ़ाने की बात कही.