जोधपुर. भगत की कोठी व डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी का बड़ा खुलासा (Illegal Weapons smuggling in Jodhpur) किया है. पुलिस ने इस मामले में 15 अवैध देशी पिस्टल, तीस जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी यह हथियार बेचने के लिए ला रहे थे. लेकिन जोधपुर में हथियारों के साथ प्रवेश करते ही पुलिस ने आरोपियों का दबोच लिया.
डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि भगत की कोठी थाने के एएसआई चंचल प्रकाश को अवैध हथियारों के मूवमेंट की सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने सायबर सेल की मदद से पता चला कि आरोपी मध्यप्रदेश के धार जिले से हथियार जोधपुर ला रहे हैं. इसको लेकर स्पेशल टीम को सूचित किया गया. गुरुवार को जोधपुर में तस्करों के प्रवेश करते ही भगत की कोठी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार में सवार चारों आरोपियों को दबोच लिया. कार की तलाशी में हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपियों से उनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है.
डिमांड पर सप्लाई: पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी फलौदी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनमें जितेंद्र माली, अरिवंद विश्नोई, मेहराराम विश्नोई व चंद्रभान विश्नोई शामिल हैं. प्रारंभिक पूछताछ में यह समाने (Smugglers arrested in Jodhpur) आया है कि यह हथियार डिमांड के आधार पर लाए जाते हैं और सप्लाई किया जाता है. पुलिस को शक है कि इनका नेटवर्क सीमावर्ती क्षेत्र में भी हो सकता है. खास तौर से जैसलमेर से लगते इलाकों में इसकी सप्लाई हो सकती है. इसको लेकर अभी चारों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
टूट नहीं रहा तस्करों का नेटवर्क: जोधपुर पुलिस पिछले तीन सालों में सैंकड़ो अवैध हथियार बरामद कर चुकी है. सभी हथियार मध्यप्रदेश के धार (MP Smugglers arrested in Jodhpur) जिले से आ रहे हैं. इसको लेकर एक बार पुलिस वहां से भी गिरफ्तार कर लोगों को लाई थी. लेकिन यह क्रम टूट नहीं रहा है. हथियार बनाने वाले अपने नए नेटवर्क बना रहे हैं. साथ ही जोधपुर व आस पास इलाकों में तस्कर अपना नेटवर्क तैयार कर सप्लाई कर रहे हैं. पुलिस तस्करों के नेटवर्क को तोड़ नहीं पा रही है.