ETV Bharat / city

रीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण: सांसद किरोड़ी लाल ने की CBI जांच की मांग, कहा- याचिका खारिज होने से हूं आहत

जोधपुर दौरे पर आए भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि रीट पेपर लीक प्रकरण पर खुलासे करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि राज्य की जांच एजेंसियां बड़े लोगों को बचा रही है. पेपर लीक प्रकरण के तार मुख्यमंत्री कार्यालय से भी जुड़े है. जांच एजेंसियों को सीएमओ के अधिकारियों से पूछताछ करनी चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद को गांधीवादी नेता मानते हैं तो पेपर लीक प्रकरण की CBI जांच करवानी चाहिए.

जोधपुर न्यूज , राजस्थान न्यूज
भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 7:21 PM IST

जोधपुर. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर रीट भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक प्रकरण की CBI जांच की मांग फिर दोहराई है. मंगलवार को जोधपुर दौरे पर आए सांसद मीणा ने कहा कि रीट को लेकर दायर याचिका के खारिज होने से वे आहत हुए है लेकिन अदालत ने सिंगल बेंच में जाने को कहा है. इसलिए लड़ाई जारी रहेगी.

पढ़ें- शिक्षा मंत्री डोटासरा गलती से बोले- गांधी 2015 में भारत आए, भाजपा ने ली चुटकी- जब शिक्षा मंत्री ऐसे हैं, तो पेपर लीक क्यों न होगा'

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मेरे आरोप सही है. रीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण मामले के आगे भी खुलासे करता रहूंगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से निवेदन करता हूं कि रीट प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश व बिहार में पेपर लीक के मामले सामने आते थे, लेकिन अब राजस्थान में भी पेपर लीक होने लग गए है. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल काफी हद तक सही कह रहे हैं कि रीट परीक्षा लीक प्रकरण में सीएमओ के एक अधिकारी का हाथ है.

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा

पढ़ें. जयपुर : सरकारी भर्तियों को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने लिए ये दो महत्वपूर्ण निर्णय...

जांच एजेंसियों को CMO के अधिकारियों से पूछताछ करनी चाहिए

जांच एजेंसियों को सीएमओ के अधिकारियों से पूछताछ करनी चाहिए. जांच एजेंसियां सीएमओ में पूछताछ नहीं करेगी. शिक्षा मंत्री के कार्यालय में पूछताछ नहीं होगी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर भी एसओजी कुछ नहीं कर सकेगी. क्योंकि बोर्ड की नियुक्ति सरकार करती है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन खराब ही हो रही है.

विधानसभा चुनावों में गहलोत सरकार को जनता सबक सिखाएगी. महंगाई पर कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस सभी को इसको लेकर आंदोलन करना चाहिए. किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के लिए जोधपुर आए थे. इसके अलावा वे पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के निधन पर भी सवेंदना व्यक्त करने के लिए उनके पैतृक गांव भी गए.

जोधपुर. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर रीट भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक प्रकरण की CBI जांच की मांग फिर दोहराई है. मंगलवार को जोधपुर दौरे पर आए सांसद मीणा ने कहा कि रीट को लेकर दायर याचिका के खारिज होने से वे आहत हुए है लेकिन अदालत ने सिंगल बेंच में जाने को कहा है. इसलिए लड़ाई जारी रहेगी.

पढ़ें- शिक्षा मंत्री डोटासरा गलती से बोले- गांधी 2015 में भारत आए, भाजपा ने ली चुटकी- जब शिक्षा मंत्री ऐसे हैं, तो पेपर लीक क्यों न होगा'

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मेरे आरोप सही है. रीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण मामले के आगे भी खुलासे करता रहूंगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से निवेदन करता हूं कि रीट प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश व बिहार में पेपर लीक के मामले सामने आते थे, लेकिन अब राजस्थान में भी पेपर लीक होने लग गए है. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल काफी हद तक सही कह रहे हैं कि रीट परीक्षा लीक प्रकरण में सीएमओ के एक अधिकारी का हाथ है.

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा

पढ़ें. जयपुर : सरकारी भर्तियों को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने लिए ये दो महत्वपूर्ण निर्णय...

जांच एजेंसियों को CMO के अधिकारियों से पूछताछ करनी चाहिए

जांच एजेंसियों को सीएमओ के अधिकारियों से पूछताछ करनी चाहिए. जांच एजेंसियां सीएमओ में पूछताछ नहीं करेगी. शिक्षा मंत्री के कार्यालय में पूछताछ नहीं होगी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर भी एसओजी कुछ नहीं कर सकेगी. क्योंकि बोर्ड की नियुक्ति सरकार करती है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन खराब ही हो रही है.

विधानसभा चुनावों में गहलोत सरकार को जनता सबक सिखाएगी. महंगाई पर कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस सभी को इसको लेकर आंदोलन करना चाहिए. किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के लिए जोधपुर आए थे. इसके अलावा वे पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के निधन पर भी सवेंदना व्यक्त करने के लिए उनके पैतृक गांव भी गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.