जोधपुर. जोधपुर एम्स और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के बीच हेल्थकेयर (AIIMS) सुविधाओं को लेकर एमओयू (MOU between Jodhpur Aiims and microsoft India) साइन किया है. मेडिकल एजुकेशन रिसर्च और सेवा में डिजिटल इनोवेशन नवाचार के लिए एम्स ने माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के साथ आने की घोषणा की है. वहीं दोनों संगठन एक मिश्रित वास्तविक उत्कृष्ट केंद्र स्थापित करेंगे, जो कार्मिकों और स्टूडेंट को अत्याधुनिक चिकित्सा, सुदृढ स्वास्थ्य देखभाल क्षमताओं का निर्माण करेगा और सीखने का अवसर भी प्रदान करेगा.
इससे रिमोट हेल्थ केयर कैपेबिलिटी फैसिलिटी लर्निंग मजबूत होगी.इसका लाभ एम्स स्टाफ और स्टूडेंट को भरपूर मिलेगा. साथ ही सिरोही में दूरस्थ स्थलों तक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. एम्स निर्देशक डॉ संजीव मिश्रा ने कहा कि भारत में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बदलने के प्रयास में माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करना खुशी की बात है.
साथ ही बताया कि लैब स्थापित होने से एम्स में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट, फैकल्टी और स्टाफ को इंटरएक्टिव, थ्रीडी मिक्स रियलिटी वातावरण मिलेगा. वहीं एम्स के डीन एकेडमिक डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ एमओयू से मेडिकल मैं पढ़ाई और सेवाओं को डिजिटल करने में मदद मिलेगी. स्टूडेंट और स्टाफ को इस इनोवेशन से एडवांस तकनीक का उपयोग करने के लिए एक प्लेटफार्म मिलेगा.