जोधपुर. मंडोर थाना पुलिस ने एक युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स भोले-भाले ग्रामीण मजदूरों को अपना निशाना बनाता और उनके फोन लेकर गायब हो जाता. पुलिस ने उससे 22 मोबाइल जब्त किए (Mobile thief with 22 stolen phones arrested) हैं.
मंडोर पुलिस ने बताया कि 8 फरवरी को एक मध्यप्रदेश के विदिशा के जगदीश ने अपना मोबाइल एक व्यक्ति के ले जाने की शिकायत दी. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह मजदूर चौराहा पर खड़ा था. उस समय एक युवक के उसके पास आया और मजदूरी के लिए चलने का बोला. जगदीश युवक के साथ चला गया. दो-तीन किलोमीटर जाने के बाद मोटरसाइकल रोककर उससे बात करने के लिए फोन मांगा और जगदीश को दस रुपए दिए और मेडिकल से सिरदर्द की टेबलेट लाने को कहा. जगदीश मोटरसाइकल से उतर कर मेडिकल स्टोर से दवा लेकर आया, इतने में वह युवक गायब हो गया.
इस पर वह पुलिस के पास पहुंचा. जगदीश के पास मोबाइल का बिल और फोन के ईएमआई नंबर भी थे. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सीसीटीवी फुटेज जुटाकर युवक की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार किया. मंडोर थाना अधिकारी सुरेश सोनी के अनुसार इस वारदात के खुलासे में सीसीटीवी फुटेज से काफी मदद मिली. थाने के साइबर ऑपरेटर मनीष कुमार की मदद से सहायक उप निरीक्षक हनुमान राम और पूरी टीम ने आरोपी को पकड़ा.
शादी विवाह में वेटर का काम
पुलिस के अनुसार आरोपी दलपत उर्फ दिलीप देवनगर थाना क्षेत्र के मसूरिया का रहने वाला है. उसने पूछताछ में इस तरह की कई वारदातें करना कबूल किया. इस तरह से वह चौहाबो, उदयमंदिर, माता काथान, रातानाडा , महामंदिर सहित कई थाना क्षेत्रों में मजदूरों को काम का झांसा देकर साथ ले जाकर उनका मोबाइल लेकर भाग जाने की घटनाएं कर चुका है. पुलिस ने उससे कुल 22 मोबाइल बरामद किए. वह मजदूरों को इसलिए निशाना बनाता कि उनके पास मोबाइल के बिल नहीं होते हैं, ज्यादातर मजदूर सैकंड हैंड सेट खरीदते हैं. ऐसे में चोरी होने पर वे थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाते.