जोधपुर: ओसियां में शनिवार को नवनिर्वाचित प्रधान बदन कंवर का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस कार्यक्रम में शिरकत करने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया सहित तमाम बड़े नेता पहुंच रहे हैं. जिनमें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल का नाम भी शामिल है. बेनीवाल की मौजूदगी ही कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा को खल रही है.
जोधपुर पंचायत समिति चुनावः हनुमान बेनीवाल का पलड़ा भारी, RLP निभाएगी किंग मेकर की भूमिका
दिव्या ने बेनीवाल के खिलाफ अपना गुबार Twitter पर उतारा है. उन्हें कई विशेषणों ने नवाजते हुए किसान विरोधी करार दिया है. मदेरणा पहले भी सोशल मीडिया पर बेनीवाल के विरोध में लिखती रही हैं.
शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर आरएलपी के खिलाफ मोर्चा खोलकर एक बार फिर यह बताने का प्रयास किया है कि आरएलपी भाजपा के साथ हैं और किसानों की हितैषी नहीं है. मदेरना ने दो पोस्ट्स किए हैं जिसमें अपने मन की बात कही है.
क्या लिखा है ट्वीट में?
प्रधान के शपथ ग्रहण व कार्यभार समारोह का फोटो शेयर करते हुए दिव्या मदेरणा ने ट्वीट किया- ओसियां पंचायत समिति में प्रधान के चुनाव के लिए आरएलपी का वह एक वोट निर्णायक था, इसलिए वह अमूल्य था, किसान स्वाभिमान के लिए. जब वह भाजपा के समर्थन में गया तो वह वोट किसान राजनीति की हत्या करने के उद्देश्य से गया. ओसियां के किसान वर्ग के गौरव व भावनाओं के क़त्ल का सामान बना.
दूसरे ट्वीट में लिखा है- अब पछताये होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत. कृपया अब ओसियां में आकर किसान हितैषी होने का मिथ्या नाटक आरएलपी को नही करना चाहिए. कार्यक्रम का पोस्टर / फ़ोटो यह सब अब सारहीन है.
गौरतलब है कि, पंचायत चुनाव के दौरान ओसियां पंचायत समिति के चुनाव परिणाम में कांग्रेस व भाजपा को बराबर सीटें मिली थी. इसमें आरएलपी (RLP) से एक सदस्य निर्वाचित हुआ था. जिसका मत बहुत महत्वपूर्ण था. यह मत भाजपा के पक्ष में गया था.जिसके चलते राज्य बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष शंभू सिंह खेतासर की पत्नी बदन कंवर प्रधान बनी है. अब शपथ ग्रहण समारोह में हनुमान बेनीवाल भी शामिल हो रहे हैं बस यही मदेरणा को रास नहीं आ रहा.
यह नेता हो रहे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) के अलावा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat), नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भाजपा के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सहित भाजपा के कई नेता शामिल हो रहे हैं.