ETV Bharat / city

चिकित्सा विभाग क्यों छुपा रहा संक्रमितों की मौतों की संख्या: विधायक देवनानी - विधायक वासुदेव देवनानी

अजमेर उत्तर क्षेत्र से विधायक वासुदेव देवनानी ने चिकित्सा विभाग की ओर से अजमेर में गत दिवस कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतों के आंकड़े छुपाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सच्चाई छुपाने के बजाय अस्पताल प्रशासन को चिकित्सा व्यवस्थाएं सुधारने पर ध्यान देना चाहिए.

ajmer news, ajmer MLA Devnani
विधायक देवनानी ने कहा कि चिकित्सा विभाग क्यों छुपा रहा संक्रमितों की मौतों की संख्या
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 11:33 PM IST

अजमेर. अजमेर उत्तर क्षेत्र से विधायक वासुदेव देवनानी ने चिकित्सा विभाग की ओर से अजमेर में गत दिवस कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतों के आंकड़े छुपाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सच्चाई छुपाने के बजाय अस्पताल प्रशासन को चिकित्सा व्यवस्थाएं सुधारने पर ध्यान देना चाहिए, जिससे संक्रमित मरीजों की जान बचाई जा सके.

उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि जेएलएन अस्पताल में 21 घंटे में 10 संक्रमितों की मौत हुई, जिसे छुपाते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से गलत आंकड़े बताए गए हैं. सच्चाई को छुपाकर प्रशासन जनता को गुमराह कर रहा है, जबकि जरूरत इस बात की है कि अस्पताल प्रशासन यह प्रयास करे कि कैसे संक्रमित मरीजों को समय पर आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके. अस्पताल में कई मरीजों को आक्सीजन तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है. संभाग स्तरीय अस्पताल में ऐसी स्थितियां चिन्ता का विषय है.

देवनानी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण जिस खतरनाक स्थिति की और बढ़ रहा है. ऐसे हालातों में चिकित्सा विभाग के साथ ही आमजन को भी गंभीरतापूर्वक पूरी तरह सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले तथा हाथ धोने और सैनिटाइजर के उपयोग जैसी सावधानियां बरते. साथ ही जब तक जरूरी ना हो भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे.

यह भी पढ़ें-बाल संप्रेषण गृह वायरल VIDEO: बाल अपचारियों ने जमकर की शराब पार्टी, बोले- यहां सब कुछ मिलता है

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की सभी पालना करे. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार के रात्रि 8 बजे तक दुकानें बन्द करने के निर्देश है, लेकिन अजमेर में पुलिस शाम 6:45 बजे ही सख्तीपूर्वक दुकानें बन्द करावा रही है जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार सरकार के निर्देशों की पालना स्वैच्छा से ही कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन को भी शाम 7:30 बजे तक के समय की छूट दुकानदारों को देनी चाहिए, ताकि वे अपने प्रतिष्ठान बन्द करके रात्रि 8 बजे तक घरों तक पहुंच सके.

अजमेर. अजमेर उत्तर क्षेत्र से विधायक वासुदेव देवनानी ने चिकित्सा विभाग की ओर से अजमेर में गत दिवस कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतों के आंकड़े छुपाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सच्चाई छुपाने के बजाय अस्पताल प्रशासन को चिकित्सा व्यवस्थाएं सुधारने पर ध्यान देना चाहिए, जिससे संक्रमित मरीजों की जान बचाई जा सके.

उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि जेएलएन अस्पताल में 21 घंटे में 10 संक्रमितों की मौत हुई, जिसे छुपाते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से गलत आंकड़े बताए गए हैं. सच्चाई को छुपाकर प्रशासन जनता को गुमराह कर रहा है, जबकि जरूरत इस बात की है कि अस्पताल प्रशासन यह प्रयास करे कि कैसे संक्रमित मरीजों को समय पर आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके. अस्पताल में कई मरीजों को आक्सीजन तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है. संभाग स्तरीय अस्पताल में ऐसी स्थितियां चिन्ता का विषय है.

देवनानी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण जिस खतरनाक स्थिति की और बढ़ रहा है. ऐसे हालातों में चिकित्सा विभाग के साथ ही आमजन को भी गंभीरतापूर्वक पूरी तरह सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले तथा हाथ धोने और सैनिटाइजर के उपयोग जैसी सावधानियां बरते. साथ ही जब तक जरूरी ना हो भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे.

यह भी पढ़ें-बाल संप्रेषण गृह वायरल VIDEO: बाल अपचारियों ने जमकर की शराब पार्टी, बोले- यहां सब कुछ मिलता है

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की सभी पालना करे. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार के रात्रि 8 बजे तक दुकानें बन्द करने के निर्देश है, लेकिन अजमेर में पुलिस शाम 6:45 बजे ही सख्तीपूर्वक दुकानें बन्द करावा रही है जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार सरकार के निर्देशों की पालना स्वैच्छा से ही कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन को भी शाम 7:30 बजे तक के समय की छूट दुकानदारों को देनी चाहिए, ताकि वे अपने प्रतिष्ठान बन्द करके रात्रि 8 बजे तक घरों तक पहुंच सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.