जोधपुर. पार्श्वनाथ सिटी स्थित एक जनरल स्टोर में बुधवार देर रात को कुछ बदमाशों ने आग लगा दी. इससे दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. इसमें डी फ्रिज, बिस्किट, बिजली के बोर्ड, फर्नीचर, घी के डिब्बे, चावल और कुर्सी पूरी तरह से जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि बदमीशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े दुकान मालिक को मारने की धमकी भी दिया था.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: सीकर की राजनीति के गुरु-चेला, दोनों पहुंचे प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष पद पर
वहीं दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में 5 से 6 लाख का माल जलकर राख हो गया. इस दौरान बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए उन्होंने पहले तोड़ दिया था. दुकान मालिक ने बताया कि जनरल स्टोर कई सालों से संचालित हैं. दुकान मालिक ने बताया कि मंगलवार को दिनदहाड़े मुंह बांध कर आए बदमाशों ने पहले मारने की धमकी दी. उसके बाद बुधवार रात को बदमाशों ने दुकान में आग लगा दी.
यह भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल का Tweet: 'वसुंधरा बचा रही है गहलोत की अल्पमत वाली सरकार'
वहीं पड़ोसी ने आग की लपटें देखकर दुकान मालिक को सूचना दी. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची एक बासनी फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. इसमें दुकान में रखे सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. वहीं इस घटना की जानकारी बोरानाडा थाने को दी गई है. मौके पर पहुंचे बोरानाडा थाना अधिकारी सुनील चारण ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गए हैं.