जोधपुर. कमिश्नरेट के जिला पूर्व में एक नाबालिग से रेप का मामला सामने आया (Minor girl rape case in Jodhpur) है. परिजनों ने नामजद आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने दुष्कर्म के साथ पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी लगाई हैं. आरोपी बालिका से करीब डेढ़ साल से जबरदस्ती कर रहा था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ही मकान में दो परिवार किराए पर रहते हैं. इनमें से एक परिवार की बेटी सोमवार को स्कूल से घर नहीं लौटी, तो परिजन चिंतित हुए. उन्होंने स्कूल में फोन कर पता किया, तो सामने आया कि स्कूल की बाल वाहनी रोजाना के तय समय पर ही उसे घर के पास छोड़ कर गई थी. करीब 2 घंटे की देरी से बच्चे घर पहुंची, तो उसकी मां ने उससे पूछताछ की. उसने बताया कि साथ में रहने वाला युवक उसे अपने साथ ले गया था. उसने गलत काम होने की बात कही.
पढ़ें: चूरू में हैवानियतः दोस्त के साथ मिलकर 13 वर्षीय बालिका के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
बालिका ने बताया कि वह लंबे समय से उसे परेशान कर रहा है. डेढ़ साल पहले पड़ोसी किराएदार के बेटे ने जबरदस्ती की थी. उसे घर पर किसी को नहीं बताने को लेकर डराया धमकाया गया. धमकी देकर वह उसे ब्लैकमेल करके जबरदस्ती करता रहा. इसके बाद परिजनों ने युवक के माता पिता को बताया. इस दौरान युवक घर से गायब हो गया. बुधवार को परिजन पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने बालिका के बयान लिए़. मामला दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है.