जोधपुर. साल 2014 में चुनी गई नरेद्र मोदी की सरकार ने पांच साल तक गरीब कल्याण के लिए जो काम किए थे, उसके चलते ही उन्हें दोबारा जनता ने एक बार फिर से सरकार बनाने का मौका दिया. अब दूसरी सरकार का एक साल पूरा हो गया, इस एक साल में मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक काम किए हैं.
यह बात केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मोदी सरकार के 2.0 के एक साल पूरे होने पर कही. उन्होंने कहा कि इस एक साल में देश का सबसे पुराना मुद्दा अनुच्छेद- 370 हटाना जो देश में कोढ़ बन गया था. लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि यह अनुच्छेद हटेगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कर दिखाया. पीएम मोदी ने इस बार अपनी पहली मन की बात में ही यह कहा था कि देश के हर घर तक पानी पहुंचे, इसके लिए जल्द ही काम शुरू होगा. इसे साल 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ेंः Exclusive: राम मंदिर, अनुच्छेद- 370, तीन तलाक, नागरिकता संशोधन जैसे अटके मुद्दों का पीएम ने किया समाधान: कटारिया
शेखावत ने कहा कि हम देश को जल समर्द्ध बनाएंगे. इस एक साल के पिछले दो माह विकट परिस्थिति वाले थे. इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से त्रस्त है. दुनिया के ऐसे देश, जो अपने आधारभूत ढांचों के बूते गर्व करते थे, वे सब अब धरातल पर आ गए हैं. जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आपदा के समय में जिस दूरदर्शिता से निर्णय लिए, उसका ही परिणाम है कि आपदा को महामारी नहीं बनने दिया. देश को इस तरीके से तैयार किया कि कठिन से कठिन पारिस्थितियों में भी लोग संघर्ष कर सकेंगे.
शेखावत ने कहा कि जब आपदा आई तो सबसे पहला काम था, गरीब को सहारा मिले. इसके लिए एक लाख सत्तर हजार करोड़ रुपए का पैकेज दिया. राज्य सरकारों को कई फंडों में पैसा दिया. गरीब के खाते में हर माह पांच सौ रुपए तीन माह तक पहुंचे, यह तय किया गया. उज्जवला का सिलेंडर भरा जाए, किसानों को सम्मान निधि मिले, मजूदरों के खाते में भी राशि भेजना भी सुनिश्चित किया.